सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लद्दाख के डीजीपी ये दावा करते हुए दिख रहे हैं कि सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी भारतीय रक्षा मंत्री के निर्देश पर हुई है। फैक्ट चेक में ये वीडियो पूरी तरह फर्जी निकला है। 

Fact Check: सोशल मीडिया पर फेक वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। कई बार लोग सरकार के खिलाफ प्रोपेगेंडा के मकसद से भी इन्हें जानबूझकर शेयर करते हैं। कुछ लोग इन पर भरोसा कर लेते हैं। लिहाजा, उन्हें बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ता है। इसी तरह, का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें लद्दाख के डीजीपी सोनम वांगचुक को बिना किसी सबूत के गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या किया जा रहा दावा?

सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो शालिनी शुक्ला नाम के X हैंडल से शेयर किया गया है। इसमें दावा किया गया है कि लद्दाख के पुलिस महानिदेशक (DGP) डॉ. एस.डी. सिंह ने सोनम वांगचुक को बिना किसी सबूत के भारतीय रक्षा मंत्री के निर्देश पर गिरफ्तार किया था। वीडियो में डीजीपी कहते हैं- हम जानते हैं कि लद्दाख के लोगों को उनका हक नहीं दिया गया। हमें सोनम वांगचुक के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले और ये सारा का सारा जो कांड हुआ, वो भारतीय रक्षा मंत्री की वजह से हमें करना पड़ा। इस पर हम कश्मीरवासियों से क्षमा चाहते हैं।

ये भी पढ़ें : Fact Check: मोदी सरकार दे रही 3 महीने का फ्री मोबाइल रिचार्ज, जानें वायरल मैसेज का सच

Scroll to load tweet…

क्या है सच्चाई?

PIB फैक्ट चेक में ये वीडियो पूरी तरह फर्जी पाया गया है, जिसे AI की मदद से बनाया गया है। लद्दाख के डीजीपी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। ऑरिजिनल वीडियो इस लिंक https://youtu.be/xl3hUbAFqBs?si=lAK8POvF5guXFIRz पर जाकर देखा जा सकता है।

निष्कर्ष

जनता को गुमराह करने और भ्रम व दहशत फैलाने के इरादे से शेयर किए गए ऐसे AI-जनरेटेड वीडियो से सावधान रहें। सतर्क रहें! इस तरह के वीडियो शेयर करने से पहले हमेशा सामग्री की पुष्टि करें और गलत सूचना के प्रसार को रोकने में मदद करें। ऐसे भ्रामक कंटेंट की जानकारी पीआईबी को व्हाट्सऐप नंबर +91 8799711259 या ईमेल factcheck@pib.gov.in पर भेज सकते हैं। इनकी जांच-पड़ताल कर आप तक सही जानकारी पहुंचाई जाएगी।

ये भी देखें : Fact Check: बेरोजगारों को हर महीने 2500 रुपए देगी केंद्र सरकार, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई?