सार
सोशल मीडिया पर Whatsapp से जुड़े नियमों को लेकर फर्जी बातें फैलाई जा रहीं हैं। कहा जा रहा है कि सरकार हर Whatsapp कॉल सुनेगी और मैसेज देखेगी। सरकार द्वारा ऐसा कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है।
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर Whatsapp से जुड़े नियमों को लेकर फर्जी बातें फैलाई जा रही हैं। दावा किया जा रहा है कि सरकार हर Whatsapp कॉल सुनेगी और मैसेज देखेगी। अगर कोई मैसेज सरकार को गलत लगा तो भेजने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस तरह के सनसनीखेज दावों में कोई सच्चाई नहीं है। सरकार द्वारा ऐसा कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है।
इसी तरह के फर्जी मैसेज पिछले साल अगस्त में सोशल मीडिया में फैलाए गए थे। उस वक्त इकोनॉमिक टाइम्स और PIB Fact Check ने इनका फैक्ट चेक किया था। सरकार ने कहा था कि Whatsapp को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी बातें फैलाई जा रहीं हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है।
एक साल पहले फैलाए गए फर्जी बातों को थोड़े फेरबदल के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही कई और सनसनीखेज फर्जी दावे भी किए गए हैं। ये सभी दावे फर्जी हैं। इनपर आमलोगों को ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार द्वारा Whatsapp को लेकर ऐसा कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है।
सोशल मीडिया पर Whatsapp को लेकर फैलाई जा रही ये फर्जी बातें
1. हर कॉल को रिकॉर्ड किया जाएगा।
2. हर कॉल रिकॉर्डिंग को जमा कर रखा जाएगा।
3. व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और हर सोशल मीडिया को मॉनिटर किया जाएगा।
4. आपका डिवाइस (जैसे-मोबाइल या लैपटॉप) मंत्रालय के सिस्टम से जुड़ेगा।
5- इस बात का ध्यान रखें कि किसी को भी गलत मैसेज नहीं भेजें।
6- अपने बच्चों, रिश्तेदारों और दोस्तों से कहें कि इस बात की जानकारी दें।
7- सरकार या प्रधानमंत्री के खिलाफ राजनीति या वर्तमान स्थिति को लेकर कोई गलत पोस्ट या वीडियो नहीं भेजें।
8- किसी भी राजनीतिक या धार्मिक मामले में कोई गलत मैसेज लिखना या भेजना वर्तमान में अपराध है। ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है।
9- पुलिस एक नोटिफिकेशन जारी करेगी। इसके बाद साइबर क्राइम द्वारा मुकदमा चलाया जाएगा। यह बहुत गंभीर बात है।
10- आप सभी ग्रुप मेंबर्स इस मुद्दे पर ध्यान दें।
11- सावधानी रखें और किसी तरह का गलत मैसेज नहीं भेजें। हर किसी को इस विषय में सावधान रखें।
Whatsapp के नए नियम ने नाम पर फैलाई जा रही ये फर्जी बातें
1. ✓- का मतलब है मैसेज चला गया।
2. ✓✓ का मतलब है मैसेज पहुंच गया है।
3. दो ब्लू ✓✓ का मतलब है मैसेज पढ़ लिया गया है।
4- तीन ब्लू ✓✓✓ का मतलब है कि मैसेज पर सरकार ने संज्ञान ले लिया है।
5- दो ब्लू ✓✓ और एक लाल ✓ का मतलब है कि सरकार आपके खिलाफ एक्शन ले सकती है।
6- एक ब्लू ✓ और दो लाल ✓✓ का मलतब है कि सरकार आपकी जानकारी की जांच कर रही है।
7- तीन लाल ✓✓✓ का मतलब है कि सरकार आपके खिलाफ कार्रवाई कर रही है और जल्द ही आपको कोर्ट का नोटिस मिलेगा।