सार
बेंजामिन नेतन्याहू और मार्क जुकरबर्ग की 2009 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों की एक फोटो भी ली गई थी।
फेक चेक डेस्क. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष के दौरान एकफोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग एक साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तरह पर कमेंट करते हुए लोग मार्क जुकरबर्ग से सवाल पूछ रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है इस वायरल फोटो की सच्चाई?
इसे भी पढ़ें- इजरायल ने फाइटर प्लेन पर भारतीय नर्स का नाम लिखकर दी सच्ची श्रद्धांजलि, जानें क्या है वायरल फोटो का सच
क्या है वायरल फोटो में
सोशल मीडिया में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की फेसबुक चीफ मार्क जुकरबर्ग के साथ की एक तस्वीर। लोग इस फोटो को शेयर करते हुए लिख करे हैं कि इजरायल के विरोध में मार्क जुकरबर्ग फेसबुक कब छोड़ेगे। फोटो में जुकरबर् इजरायल की सेना की ड्रेस पहने हुए हैं।
क्या कभी मिले हैं नेतन्याहू और जुकरबर्ग
बेंजामिन नेतन्याहू और मार्क जुकरबर्ग की 2009 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों की एक फोटो भी ली गई थी। लेकिन जो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है वो फोटो नहीं है।
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में तिरंगे का अपमान करते की फोटो सोशल मीडिया में वायरल, जानें क्या है इसकी सच्चाई
क्या है वायरल की सच्चाई
फोटो देखने बाद लगता है कि इस फोटो के साथ छेड़छाड की गई है। जिस फोटो को शेयर किया जा रहा है उसमें मार्क जुकरबर्ग की जगह इजरायली डिफेन्स फोर्स के चीफ अवीव कोचवि हैं। असली तस्वीर 12 नवंबर 2019 को इजरायली डिफेन्स फोर्स के ऑफिस की है। फोटो में अवीव कोचवि और बेंजामिन नेतन्याहू ने मीडिया को संबोधित कर रहे हैं। इससे यह सिद्ध होता है कि वायरल हो रही तस्वीर फर्जी है।