सार
'डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, मिया खलीफा (Mia Khalifa) का फेसबुक पेज मेमोरियल पेज (Memorial Page) में बदल गया था। पेज के टाइटल में लिखा था, 'रिमेंबरिंग मिया खलीफा'. इतना ही नहीं, उनकी प्रोफाइल फोटो भी हटा दी गई थी।
फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया में एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस वायरल ट्वीट के अनुसार, एडल्ट स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) की मौत गई है। इस खबर के बाद कई फैंस सदमे में आ गए हैं। बता दें कि मिया खलीफा पोर्न फिल्म इंटस्ट्री की एक बड़ी स्टार हैं। भारत में लंब समय तक चले किसान आंदोलन का समर्थन करने के बाद भी मिया खलीफा एकदम से चर्चा में आ गई थीं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ट्वीट में दावा किया जा रहा है कि उनकी मौत हो गई है।
क्या वायरल हो रहा है
'डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, मिया खलीफा (Mia Khalifa) का फेसबुक पेज मेमोरियल पेज (Memorial Page) में बदल गया था। पेज के टाइटल में लिखा था, 'रिमेंबरिंग मिया खलीफा'. इतना ही नहीं, उनकी प्रोफाइल फोटो भी हटा दी गई थी। जिसकी वजह से उनकी मौत के कयास लगाए जाने लगे। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो सका है कि मिया का फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था या फिर किसी दूसरी वजह से ऐसा हुआ।
Mia ने शेयर किया मीम
अपनी मौत की खबरों पर एडल्ट स्टार ने संडे को चुप्पी तोड़ी। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि वो पूरी तरह ठीक हैं। मिया ने क्लासिक फिल्म Monty Python And The Holy Grail का मीम शेयर करते हुए बताया कि उनकी मौत की खबरें गलत हैं और उन्हें कुछ नहीं हुआ है। मिया के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली। पोर्न स्टार के फेसबुक पेज के मेमोरियल पेज में बदलने के बाद उनके सभी पोस्ट गायब हो गए थे।
पहले भी उड़ी थी अफवाह
पहली बार नहीं है जब मिया की मौत की अफवाह उड़ी है। इससे पहले 2020 में भी सोशल मीडिया पर एडल्ट स्टार की मौत की खबरें सामने आईं थीं। इस दौरान कहा गया था कि 'बेहद चौंकाने वाली खबर, मिया खलीफा ने खुदकुशी कर ली है'। 28 वर्षीय मिया खलीफा एडल्ट इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। हालांकि, अब उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री से दूरी बना ली है।
इसे भी पढ़ें- Fact Check: क्या प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए मांगे गए हैं 10 हजार रुपए, जानें क्या है वायरल लेटर की सच्चाई
RRB- NTPC परीक्षा में पुलिस ने छात्रों को बेरहमी से पीटा, जानें क्या है इस वायरल फोटो की सच्चाई