सार
संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुर्गा बनाकर एक पेड़ का चक्कर कटवाया जा रहा है।
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,600 के पार जा पहुंची है। लॉकडाउन के बीच प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रेल को भारतवासियों से 9 बजे 9 मिनट के लिए दीए, मोमबत्ती, टॉर्च आदि जलाकर एकता जाहिर करने को कहा है। इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज भी अपलोड करेंगे। लॉकडाउन से घरों में बंद लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। कोरोना से जुड़ी खबरों के वीडियो और फोटोज भी देखे जा रहा हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा वाहर निकले कुछ लोगों को मुर्गा बनाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। फैक्ट चेकिंग में हम इस वीडियो की पड़ताल करेंगे।
देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ऐसे कई रिपोर्ट्स सामने आए हैं, जिसमें घर से बाहर निकले लोगों पर पुलिस की ज़्यादती का ज़िक्र है। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुर्गा बनाकर एक पेड़ का चक्कर कटवाया जा रहा है।
वायरल पोस्ट क्या है?
‘सुचिता कट्टर हिन्दू’ नाम की यूज़र ने 30 मार्च को ये वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “लालकिला ताजमहल कुतुबमीनार के मालिकों की क्या हालत कर दी इस कोरोना ने।” इसका सीधा मतलब है कि पुलिस ने लॉकडाउन में बाहर निकले मुस्लिम समुदाय के लड़कों को मुर्गा बनाकर सजा दी।
क्या दावा किया जा रहा है?
वीडियो में दिख रहा है कि डंडा लेकर एक व्यक्ति उन कई सारे लड़कों को मुर्गा बना रहा है। लोगों का दावा है कि य़े वीडियो भारत का है। ‘अजय सहरावत’ नाम के यूज़र ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, “मुर्गा बनके कारोना को भगाया उल्टी टोपी वालो ने। ”
सच क्या है?
इस वीडियो की पड़ताल करते हुए हमने पाया कि ये भारत की नहीं बल्कि पाकिस्तान की घटना से संबन्धित है। 28 मार्च को पाकिस्तान के एक सोशल मीडिया पेज ‘War Against to Corona virus’ ने इस घटना के दो वीडियो पोस्ट किए और लिखा, “मनसहरा पुलिस ज़िंदाबाद सेक्शन 144”
हमें मनसहरा पुलिस का एक ट्वीट मिला, जो इस वीडियो के संदर्भ में था। एक यूज़र ने 29 मार्च को ये वीडियो ट्वीट करते हुए मनसहरा पुलिस को टैग किया था। पुलिस ने 30 मार्च को जवाब देते हुए लिखा है, ” DIG हज़ारा और DPO मनसहरा ने ऑलरेडी इस वाकिया का नोटिस भी लिया है और आइंदा से किसी भी थाने में इस तरह की पनिशमेंट देने से बाज़ रहने को भी कहा है, इन्क्वायरी हो रही है, जल्द आपको आगाह करेंगे।”
ये निकला नतीजा-
इस तरह ये साबित होता है कि मुस्लिम लड़कों को मुर्गा बनाए जाने का ये वीडियो भारत के किसी कोने का नहीं है बल्कि पाकिस्तान का है। हालांकि भारत में पुलिस ने लॉकडाउन में बाहर निकले लोगों को ऐसी सजा दी थी।