सार
रोज-रोज एक ही तरह की चीज ब्रेकफास्ट में खाकर आदमी बोर हो जाता है। इसलिए इसमें बदलाव जरूरी है।
फूड डेस्क। हर रोज ब्रेकफास्ट में एक ही तरह का सैंडविच खाकर आप बोर हो गए हैं और समझ में नहीं आ रहा कि क्या बनाएं ? ऐसे में अगर आपने किचन में कुछ नया एक्सपेरिमेंट करने के लिए सोच ही लिया है, तो ट्राय करें चीज पाइनएप्पल सैंडविच। इसे देखकर कोई भी खाने के लिए मना नहीं कर पाएगा और आपके घर वाले भी खुश हो जाएंगे।
बनाने के लिए सामग्री
- 8 स्लाइस व्हाइट ब्रेड
- 8 छोटे चम्मच पाइनएप्पल जैम
- 8 छोटे चम्मच बटर
- 20 पाइनएप्पल पीस
- आधा कप कसा हुआ चीज
- एक छोटा चम्मच नमक
- आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर
बनाने की विधि
ब्रेड के किनारों को काट दें और फिर सारे स्लाइसेस पर एक-एक चम्मच बटर लगाएं। अब बटर लगे ब्रेड पर पाइनएप्पल जैम लगाकर ऊपर से 2-3 चम्मच कसा हुआ चीज डालें। इसी चीज वाले ब्रेड पर पाइनएप्पल की स्लाइस लगाएं। सैंडविच का टेस्ट नमकीन करने के लिए हल्का-सा नमक और काली मिर्च छिड़क दें। फिर से 2-3 बड़ा चम्मच चीज डालें। एक बार फिर से नमक और काली मिर्च डालें। ब्रेड के ऊपर दूसरी स्लाइस लगाएं और थोड़ा दबा दें। तैयार है आपका पाइनएप्पल सैंडविच। आप इसे तवे या सैंडविच टोस्टर में गर्म करके खाएं।