आपने मैगी तो कई बार खाई होगी। दो मिनट में तैयार होने का दावा करने वाली मैगी वैसे तो कभी दो मिनट में तैयार नहीं होती। लेकिन इन दिनों इस मैगी की एक स्पेशल रेसिपी वायरल हो रही है। और वो है मैगी की खीर। 

भोपाल: खाने पीने के शौक़ीन लोग कई नई डिसेज ईजाद करते हैं। दुनिया में हर कोने के फूड आइटम्स आपको भारत में मिल जाएंगे। चाहे इटालियन हो या चाइनीज। लेकिन जिस एक डिश की हम बात कर रहे हैं, उसे भारत में हर कोई खाना पसंद करता है। वो है मैगी। 

मैगी एक ऐसी डिश है जिसे कुकिंग न जानने वाले लोग भी आसानी से बना लेते हैं। हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स से लेकर बैचलर्स तक के बीच मैगी सबसे आसानी से तैयार होने वाली रेसिपी है। मैगी को कई तरह से तैयार किया जाता है। कुछ इसे सब्जियों के साथ बनाते हैं तो कुछ प्लेन। लेकिन जिस रेसिपी की बात हम कर रहे हैं, वो है मैगी की खीर। 

इस रेसिपी को सबसे पहले 2017 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। लेकिन हाल ही में एक यूजर ने इसे ट्विटर पर शेयर किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस रेसिपी को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स आने लगे। कुछ ने तो इसे कचरा तक डिक्लेयर कर दिया। आप भी नीचे देखिये इसकी रेसिपी और एन्जॉय कीजिये इसपर आए कमेंट्स....

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…