ये 3 काम कभी बीच में नहीं छोड़ने चाहिए, नहीं तो भविष्य में पछताना पड़ता है
| Published : Jan 08 2021, 11:22 AM IST / Updated: Jan 08 2021, 11:39 AM IST
ये 3 काम कभी बीच में नहीं छोड़ने चाहिए, नहीं तो भविष्य में पछताना पड़ता है
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
13
1. बीमारी
यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो उसे दवाइयों से और आवश्यक परहेज से बीमारी को जड़ से मिटा देना चाहिए। जो लोग पूरी तरह स्वस्थ न होते हुए भी दवाइयां लेना बंद कर देते हैं, वे भविष्य में और अधिक बीमार हो सकते हैं। पुन: लौटकर आने वाली बीमारियां और अधिक खतरनाक हो सकती है।
23
2. आग
यदि कहीं आग लग रही है तो आग को भी पूरी तरह बुझा देना चाहिए। यदि छोटी-सी चिंगारी भी रह गई तो वह पुन: बड़ी आग में बदल सकती है। इससे जान और माल को नुकसान पहुंचा सकता है।
33
3. ऋण या उधार
ऋण या उधार लिया गया पैसा किसी भी स्थिति में सही समय पर पूरा लौटा देना चाहिए। यदि ऋण पूरा नहीं उतारा जाता है तो वह पुन: ब्याज के कारण बढ़ने लगता है। उधार लिए गए धन के कारण रिश्तों में दरार पड़ सकती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ऋण का शत-प्रतिशत निपटारा जल्दी से जल्दी कर देना चाहिए।