विदुर नीति: इन 3 लोगों को दिया गया पैसा कभी वापस नहीं आता
- FB
- TW
- Linkdin
आलसी मनुष्य को कभी न दें धन
जो व्यक्ति आलसी हो उसके हाथ में कभी भी धन नहीं देना चाहिए। ऐसे लोग अपने आलस्य के कारण कोई कार्य नहीं करते हैं। जिसकी वजह से ये लोग केवल दूसरों पर ही निर्भर रहते हैं। ऐसे लोगों को धन देने से आपके धन की केवल क्षति होती है। आलस के कारण कोई कार्य न करने से ये किसी प्रकार का अर्जन भी नहीं करते हैं। ऐसे में यदि आप इनको अपना पैसा देते हैं तो वह वापस मिलने की संभावना न के बराबर होती है।
लोभी और गलत कार्य करने वाले को न दें धन
जो लोग गलत कार्य करते हो दूसरे के धन को देखकर जिनके मन में लोभ रहता हो तो ऐसे व्यक्ति को कभी भूलकर भी धन नहीं देना चाहिए। ये लोग आपके पैसे को गलत कार्य में लगाकर अपने पाप कर्म को और भी ज्यादा बढ़ाते जाते हैं, साथ ही लोभी होने के कारण ये पैसे भी नहीं लौटाते हैं। इसलिए कभी भी लोभी या पापकर्म में लिप्त व्यक्ति को पैसे नहीं देने चाहिए अन्यथा आपको धन का नुकसान उठाना पड़ता है।
जो व्यक्ति विश्वासपात्र न हो
यदि कोई व्यक्ति विश्वासपात्र नहीं हैं तो भूलकर भी उसे अपना धन न दें अन्यथा आपको धन की भारी क्षति हो सकती है। ऐसे व्यक्ति को पैसे देने के बाद आपका पैसा फंस सकता है। यदि किसी व्यक्ति को आपने पैसे दिए हैं और वह एक बार आपके साथ धोखा कर चुका है तो भूलकर भी उसे कभी पैसा नहीं देना चाहिए। वक्त पड़ने पर ये लोग आपके साथ खड़े नहीं होते हैं।