- Home
- Auto
- Automobile News
- 6 सेकेंड में 100KM की रफ्तार पकड़ लेती है पहली हाइब्रिड SUV, ऑटो एक्सपो 2023 की इन लग्जरी कारों की खूबियां
6 सेकेंड में 100KM की रफ्तार पकड़ लेती है पहली हाइब्रिड SUV, ऑटो एक्सपो 2023 की इन लग्जरी कारों की खूबियां
- FB
- TW
- Linkdin
पहली लग्जरी हाइब्रिड SUV
लेक्सस का दावा है कि Lexus RX दुनिया की पहली लग्जरी हाइब्रिड SUV है। इस एसयूवी को एल्यूरिंग एक्स वर्व डिजाइन कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है। RX में ऑल-व्हील ड्राइव फोर्स सिस्टम की सुविधा है। RX लाइनअप में क्लासिक पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ही RX 500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस और RX 350 प्लग इन हाइब्रिड (PHEV) वैरिएंट भी शामिल हैं।
Lexus LF-30
यह एसयूवी लेक्सस तजुना कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इस लग्जरी कार के दोनों तरफ अट्रैक्टिव डोर, शार्प और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ बड़े कस्टम व्हील लगाए गए हैं। इस एसयूवी में कांच की छत और एआर-पावर्ड स्काईगेट डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है। LF-30 के हर पहिए पर एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। इस एसयूवी में 110 kWh का बैटरी पैक और 500 किलोमीटर का रेंज मिलता है।
Lexus LM Hybrid
लेक्सस की सेवन सीटर एसयूवी लेक्सस LM मॉडर्न, ऑन-द-गो प्रोफेशनल्स के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसमें लार्ज कलर डिस्प्ले, रेफ्रिजरेटर और बारिश में अंब्रेला स्टोरेज की सुविधा है। इस कार में सेंटर कंसोल पर टच पैनल है। इसमें सीट पोजीशन, क्लाइमेट और ऑडियो को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।
Lexus LF-Z
लेक्सस LF-Z कॉन्सेप्ट को कंपनी ने 2025 में लॉन्च करने का दावा किया है। इसमें नेविगेशन और ड्राइव मोड सेलेक्शन जैसे ड्राइवर प्रिफरेंसेज के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करती है। इस एसयूवी में ऑडियो के लिए नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी कंपनी ने दी है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा और रेंज 600 किमी की है। कंपनी ने इसमें 90 kWh के बैटरी पैक दिया है।
Toyota Land Cruiser 300
ऑटो एक्सपो में टोयोटा की लग्जरी SUV लैंड क्रूजर 300 भी पेश की गई। यह एसयूवी सिर्फ डीजल इंजन के साथ आ रही है। इसमें 3.3 लीटर टर्बो V6 डीजल इंजन लगाया गया है, जो 10 स्पीड ऑटो गियर्स से कंट्रोल होता है। इस कार का डैशबोर्ड नए डिजाइन के साथ कंपनी लेकर आई है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले लगा है, जो फिंगर ऑथेंटिकेशन सिस्टम के साथ आ रहा है। इसमें प्रीमियम साउंड सिस्टम बी लगा हुआ है। यह एसयूवी 2.17 करोड़ रुपए में आएगी। इसकी बुकिंग 10 लाख रुपए में कर सकते हैं।
Hyundai Ioniq 5
साउथ कोरियन कार मेकर कंपनी हुंडई भी इस मोटर शो में अपनी लग्जरी कार Ioniq 5 लॉन्च की है। यह एक इलेक्ट्रिक SUV है। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने इस कार को पेश किया है। 44.95 लाख रुपए में आने वाली यह कार तीन अलग-अलग कलर व्हाइट, ब्लैक और एक्सक्लूसिव मैट सिल्वर में उपलब्ध होगी।
इसे भी पढ़ें
Auto Expo 2023 में पेश की गई बिना दरवाजे वाली कार, 500KM से ज्यादा की रेंज, लुक शानदार
Auto Expo 2023 : पेट्रोल-डीजल से ही नहीं अल्टरनेट फ्यूल से भी चलती हैं टोयोटा की ये गाड़ियां, इंटीरियर और लुक