- Home
- Auto
- Bikes
- Best selling Bike के दामों में 18,000 की बढ़ोतरी, 156 KM रेंज वाली EV की है जबरदस्त डिमांड, देखें धांसू लुक
Best selling Bike के दामों में 18,000 की बढ़ोतरी, 156 KM रेंज वाली EV की है जबरदस्त डिमांड, देखें धांसू लुक
ऑटो डेस्क, REVOLT-400 gets expensive : देसी इलेक्ट्रिक बाइक मेकर Revolt ने अपनी बेस्ट सैलिंग बाइक रिवॉल्ट आरवी 400 (Revolt RV400) की प्राइज में भारी बढ़ोतरी कर दी है। वहीं कंपनी ने अप्रत्याशित फैसला लेते हुए इस बाइक का वॉरंटी पीरियड भी कम कर दिया है। जुलाई 2021 में REVOLT-400 की बुकिंग्स ओपन की गई थी, इसके बाद ग्राहक इस बाइक पर टूट पड़े थे। कुछ मिनटों में ही उपलब्ध कराई गई सभी यूनिट्स सेल हो गई थी। रिवॉल्ट की यह इलेक्ट्रिक बाइक तब से लगातार डिमांड में बनी हुई है। स्टाइलिश लुक के साथ इसमें पावरफुल बैटरी दी गई है। देखें ये बाइक क्यों है खास...
| Published : Nov 30 2021, 12:00 PM IST / Updated: Nov 30 2021, 10:22 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
रिवॉल्ट की दमदार इलेक्ट्रिक बाइक जुलाई 2021 में लॉन्चिंग के बाद से लगातार डिमांड में बनी हुई है। स्टाइलिश लुक के साथ इसमें पावरफुल बैटरी दी गई है। अग्रेसिव लुक होने की वजह सेइस बाइक को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज है।
बाइक में 18,000 रुपये की भारी बढ़ोतरी
REVOLT-400 बाइक की कीमतों में 18,000 रुपये का भारी इजाफा किया गया है। बुकिंग के समय इस बाइक की कीमत 1,07,000 रुपये थी। जिसपर तकरीबन 7 हजार रुपए की सब्सिडी मिलती थी, इस तरह से ये बाइक ग्राहकों को एक लाख रुपए में मिल रही थी। वहीं कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली के किसी शोरूम में इसकी प्राइस 1,25,000 रुपये हो गई है।
156 किलोमीटर की रेंज
रेवॉल्ट की इस बाइक की रेंज और स्पीड बहुत शानदार है। यही वजह है कि ये बाइक युवाओं के बीच काफी पसंद की जा रही है। Revolt RV 400 में 156 किलोमीटर की रेंज ऑफर की गई है। इसमें 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
तीन राइडिंग मोड्स
इसका वजन 108 किलोग्राम है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें ECO, Normal और Sport मोड शामिल किए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में 100 किलोमीटर पर महज 9 रुपये का खर्च आएगा।
मिनटों में बिक गई थी सभी यूनिट्स
इसमें जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। ग्राहकों के बीच यह बाइक काफी पॉप्युलर है। जुलाई 2021 में REVOLT-400 की बुकिंग शुरु की गई थी। कोरोना संकट के बावजूद ये बाइक हाथों हाथ बिक गई थी। इसके बाद भी कंपनी ने अपनी इस बाइक की जमकर सेल की है।
6 शहरों में की जमकर बुकिंग
कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद ( Delhi, Mumbai, Chennai, Pune, Hyderabad and Ahmedabad ) जैसे 6 शहरों में इसकी बुकिंग शुरू की थी। वहीं सभी यूनिट्स सेल हो जाने के बाद इसकी बकिंग बंद करनी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें-
Bajaj ला रहा नया Electric Scooter, Ola S1 सहित नामी कंपनियों के ईवी को देगा कड़ी टक्कर
Maruti Suzuki की कारों के इंजन से आ रहा अजीब साउंड, ग्राहकों ने बताया Unusual vibrations, सर्विस
आप भी तलाश कर रहे हैं सस्ता Electric Scooter, स्पेसिफिकेशन, फीचर, कीमत सहित देखें ये 5 बेस्ट
दुनिया की सबसे बड़ी Car manufacturing company के उत्पादन में बड़ी गिरावट, Omicron variants ने
Honda cruiser bike का बदल गया रंग-रूप, देखें इसके बेमिसाल फीचर्स और दमदार इंजन की खूबियां
Volkswagen Tiguan Facelift SUV ब्रांड इंडिया 2.0 के तौर पर की जाएगी लॉन्च, भारत के इस शहर में लगाई