- Home
- Auto
- Bikes
- लॉन्च हुई इंडिया की पहली गियर ई-बाइक Matter 07, मिलेंगे ऐसे स्मार्ट फीचर्स जो पहले कभी किसी बाइक में नहीं मिले
लॉन्च हुई इंडिया की पहली गियर ई-बाइक Matter 07, मिलेंगे ऐसे स्मार्ट फीचर्स जो पहले कभी किसी बाइक में नहीं मिले
- FB
- TW
- Linkdin
Matter electric Bike Design and Look
इस बाइक का डिजाइन बेहद स्पोर्टी है, पहली नज़र में देखने पर आपको बिलकुल भी नहीं लगेगा कि यह कोई इलेक्ट्रिक बाइक है। इसमें आपको बाय-फंक्शनल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, बॉडी-इंटीग्रेटेड फ्रंट टर्न सिग्नल और स्प्लिट एलईडी टेल लैंप के साथ काफी शानदार लुक मिलता है। इसमें स्प्लिट सीटों के साथ रेज्ड क्लिप ऑन हैंडलबार और स्प्लिट ग्रैब रेल भी दिया गया है। यह बाइक चार कलर ऑप्शन- ग्रे एंड नियॉन, ब्लू एंड गोल्ड, ब्लैक एंड गोल्ड और रेड/ब्लैक/व्हाइट में अवेलेबल है।
Matter electric Bike Features
- इसमें टच इनेबल्ड 7-इंच का व्हीकल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (VIC) है जो राइडर को उनकी जरूरत की सभी जानकारी देता है।
- बाइक एडवांस्ड प्रोसेसर, 4जी कनेक्टिविटी और एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर द्वारा संचालित की जाती है।
- 3 राइडिंग मोड (स्पोर्ट, इको और सिटी), स्पीड, गियर पोजिशन, नेविगेशन, मीडिया, कॉल कंट्रोल और अन्य ऐसे कई स्मार्ट फीचर्स हैं जो इससे पहले किसी बाइक में नहीं दिए गए।
- इसके अलावा बाइक में बिल्ट-इन लाइट्स के साथ 5-लीटर स्टोरेज स्पेस और एक स्मार्ट मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है।
- यह ई-बाइक एक स्टैंडर्ड ऑन-बोर्ड 1kW इंटेलिजेंट चार्जर, मैटरचार्ज 1.0 से लैस है, जो किसी भी 5A, 3-पिन प्लग पॉइंट पर वाहन को चार्ज करने की सुविधा प्रदान करता है।
- यह बाइक राइडर को हमेशा कनेक्ट रखती है। यह बाइकर को बाइक से जुड़ी हर एक जानकारी बताती है।
Matter electric Bike Battery
इसकी बैटरी कैपेसिटी 5 kWh है, जिसे कंपनी ने मैटर एनर्जी-1.0 नाम दिया है। इसे चार्ज करने के लिए बाइक को 5A सॉकेट में प्लग किया जा सकता है। यह मात्र 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है जिसके बाद यह 125 से 150 किलोमीटर तक चल सकती है। सेफ्टी के लिए इसमें एक स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) भी दिया गया है। इसे एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से पावर मिलती है, जो रियर व्हील पर 14bhp और 520Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
Matter electric Bike Safety Features
सेफ्टी के लिए इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) Disc ब्रेक, वाइड टायर्स ऐसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक के आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर मौजूद हैं। इसके अलावा प्रोक्सिमिटी बेस्ड Key-fob और पैसिव Key-Less एंट्री सिस्टम राइडर को बाइक के पास जाकर ही इसे लॉक और अनलॉक करने की परमिशन देता है। हालांकि, यह बाइक बिना चाबी के भी स्टार्ट होती है लेकिन इसे सिर्फ इसका कनेक्टेड ड्राइवर ही स्टार्ट कर सकता है।
Matter electric Bike Price and availability
मैटर ने फिलहाल इस बारे में कुछ अनाउंस नहीं किया है पर कंपनी ने यह जरूर बताया है कि इस इलेक्ट्रिक मोटरबाइक की बुकिंग 2023 के फर्स्ट क्वार्टर में शुरू होगी। वहीं डिलीवरी अप्रैल 2023 में शुरू होने की बात कही जा रही है। अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
और पढ़ें...
अब Google में शुरू होगी छंटनी, पैरेंट कंपनी अल्फाबेट 10,000 कर्मचारियों को करेगी बर्खास्त
ब्लू टिक सर्विस रीलॉन्च करने का प्लान टला, यहां जानिए किस वजह से कम हुआ एलन मस्क का कॉन्फिडेंस