- Home
- Auto
- Cars
- Round Up 2021 : जबरदस्त माइलेज वाली सस्ती कारों ने मार्केट में मचाई धूम, 2021 की लिस्ट में शामिल हैं ये कारें
Round Up 2021 : जबरदस्त माइलेज वाली सस्ती कारों ने मार्केट में मचाई धूम, 2021 की लिस्ट में शामिल हैं ये कारें
ऑटो डेस्क, Most Fuel Efficient Maruti Tata And Renault Cars: भारत में इस साल कोरोना की दूसरी लहर के चलते बहुत कम गाड़ियां लॉन्च की गई है। हालांकि इस साल ऑटो कंपनियों ने अधिक माइलेज वाली कारों की लॉन्चिंग पर फोकस किया है। भारत में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और रेनॉल्ट कंपनियों ने शानदार फ्यूल एफिसिएंट कारें भारतीय बाजार में पेश की हैं। नवंबर 2021 में लॉन्च न्यू मारुति सिलेरियो हैचबैक को लेकर कंपनी ने दावा किया कि यह भारत की बेस्ट माइलेज कार है। देखिए इस साल कितनी फ्यूल एफिसिएंट कारें मार्केट में बिक्री के उपलब्ध कराई गई हैं...
| Published : Dec 20 2021, 06:05 PM IST / Updated: Dec 20 2021, 06:09 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
नई सिलेरियो
मारुति सुजुकी ने बीते दिनों नई मारुति सिलेरियो (New Maruti Celerio) कार लॉन्च की है, कंपनी का दावा है कि न्यू सिलेरियो की माइलेज 26.68 kmpl तक की है और यह भारत की सबसे अधिक माइलेज वाली पेट्रोल कार है। जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
टाटा ऑल्टरोज डीजल
टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक टाटा ऑल्टरोज (डीजल) (Tata Altroz Diesel) में 25.11 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये है। यह कार माइलेज के साथ-साथ आपकी उम्मीदों पर काफी खरी उतरती है। सेफ्टी के मामले में ये कार बहुत शानदार है।
मारुति स्विफ्ट
मारुति सुजुकी ने इस साल अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक मारुति स्विफ्ट (New Maruti Swift) का भी अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है, इसकी माइलेज 23.76 kmpl तक की है। कीमत की बात करें तो हैचबैक कार का शुरुआती वेरिएंट 5.85 लाख रुपये में उपलब्ध है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
टाटा पंच
टाटा मोटर्स ने भी इस साल शानदार माइलेज वाली माइक्रो एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) लॉन्च की है, कंपनी का दावा है कि टाटा पंच की माइलेज 18.97 kmpl तक की है। इसकी कीमत 5.48 लाख रुपये से लेकर 9.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
रेनॉल्ट काइगर
एआरएआई के अनुसार रेनो काइगर (renault) का पेट्रोल मैनुअल मॉडल 20.53 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकता है। वहीं पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल का माइलेज फिगर 19.03 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है। भारत में रेनो काइगर की कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि रेनो काइगर टॉप मॉडल की प्राइस 10.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह एसयूवी कार पांच वेरिएंट आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी, आरएक्सटी (ओ) और आरएक्सजेड में उपलब्ध है। यह रेनो कार 5 सीटर लेआउट में उपलब्ध है, ऐसे में इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं।
रेनॉल्ट क्विड
रेनॉल्ट ने इस साल भारत में सस्ती हैचबैक रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) का 2021 मॉडल लॉन्च किया है, इस कार का लुक जबरदस्त है। रेनॉल्ट क्विड के आरएक्सएल वेरिएंट की प्राइस 4.41 लाख है। इसमें Manual ट्रांसमिशन के साथ 799 cc इंजन दिया गया है। रेनॉल्ट क्विड आरएक्सएल 20.71 kmpl का माइलेज देती है।
Hyundai ग्रैंड आई10 निओस
Hyundai की हैचबैक कार Hyundai Grand i10 Nios भी माइलेज के मामले में शानदार कार है. Petrol (1197 cc) AMT वेरिएंट में आपको 21 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है। इस कार में कई इंजन ऑप्शन मिलते हैं।कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,28,590 है, टॉप मॉडल की कीमत 7,53,450 रुपये है।
ये भी पढ़ें-
Toyota ला रही आपके बजट में Compact electric suv, शानदार लुक के साथ मिलेगी दमदार बैटरी और
Mahindra के इलेक्ट्रिक सवारी ऑटो ने मचाई धूम, 41 हजार के डाउन पेमेंट में खरीदें, 1 रुपए में दो किमी का
Air India इसी साल सौंपी जाएगी टाटा ग्रुप को, JRD Tata ने कच्चे घर में बनाया था कंट्रोल रूम, देखें पूरी
Electric car के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन, देखें सबसे मंहगी से लेकर सबसे किफायती कार
Hero MotoCorp के वाहन जीरो डाउन पेमेंट पर खरीदें, नहीं देना होगा ब्याज, आधार कार्ड दिखाकर ले जाएं वाहन