- Home
- Auto
- Automobile News
- कार खरीदने की झंझट से मिलेगा छुटकारा, Maruti से लेकर Mahindra तक ये कंपनियां दे रही भाड़े पर गाड़ी
कार खरीदने की झंझट से मिलेगा छुटकारा, Maruti से लेकर Mahindra तक ये कंपनियां दे रही भाड़े पर गाड़ी
- FB
- TW
- Linkdin
अब वीकेंड पर बच्चों को घूमाने लेकर जाना हो या पार्टनर के साथ लॉग ड्राइव पर जाने का मन हो, तो किसी दोस्त से कार मांगने या टेक्सी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब आप भी बन सकते हैं शानदार कार के मालिक।
आप सोच रहे होंगे की कार खरीदने के लिए तो बहुत सारे पैसे देना पड़ता है या तो लाखों रुपए का लोन लेना पड़ता है। लेकिन आपको बता दें कि अब कार लेने के लिए आपको बस कुछ ही पैसों की जरुरत पड़ेगी और आपके घर आ जाएगी चमचमाती कार।
दरअसल, कुछ कार कंपनियों ने हाल ही में सब्सक्रिप्शन प्लान की शुरुआत की है जिसमें ग्राहक कार को कुछ महीने से लेकर सालों तक के लिए किराए पर ले सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को बस हर महीने पेमेंट करनी होगी।
फिलहाल Maruti Suzuki, Hyundai और Mahindra कंपनी ने ये सर्विस शुरू की है, जिसमें आप 12, 18, 24, 30, 36, 42 और 48 महीनों तक कार किराए पर ले सकते हैं।
कार सब्सक्रिप्शन सर्विस का फायदा फिलहाल दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरु,चंडीगढ़ और अहमदाबाद जैसी जगहों पर लिया जा सकता है।
मारुति सुजुकी ARENA से स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेज़ा और अर्टिगा, बलेनो, सियाज़ और XL6 पर ये सब्सक्रिप्शन ऑफर दे रही है। इसके लिए ग्राहकों को हर महीने 17,600 रुपए की शुरुआती कीमत देनी होगी।
वहीं, महिन्द्रा कंपनी Mahindra XUV500, Mahindra XUV300, Mahindra KUV100, Mahindra Scorpio, Mahindra Marazzo, Mahindra TUV300 और Mahindra Alturas G4 किराए पर दे रही है। इसके लिए हर महीने 19,720 रुपए देकर गाड़ी को महीने भर के लिए अपना बना सकते हैं।
हुंडई मोटर्स भी अपनी कारों को Revv के जरिए किराए पर देती है। इसमें आप ग्रैंड i10, Nios और सैंट्रो जैसी कारों को सब्सक्राइब कर सकते हैं। इन कारों को आप 12 से 48 महीने के लिए किराए पर ले सकते हैं।