- Home
- Auto
- Automobile News
- Tata Punch बनी दूसरी बेस्ट सेलिंग कार, लॉन्च होते ही ग्राहकों की बनी पसंद, देखें इसका जबरदस्त इंजन और फीचर
Tata Punch बनी दूसरी बेस्ट सेलिंग कार, लॉन्च होते ही ग्राहकों की बनी पसंद, देखें इसका जबरदस्त इंजन और फीचर
- FB
- TW
- Linkdin
Tata Punch की बीत माह बिकी 8,453 यूनिट
दिवाली से पहले 18 अक्टूबर 2021 को टाटा पंच (Tata Punch) को भारत के बाजारों में उतारा गया था। सब-कॉम्पैक्ट SUV की पहले से बुक की गईं कारों की डिलीवरी भी तत्काल शुरू कर दी गईं थीं। बीते माह अक्टूबर में टाटा मोटर्स ने Tata Punch की देश में रिकॉर्ड 8,453 यूनिट्स सेल की हैं। जानकारी के मुताबिक ये टाटा मोटर्स के लिए अक्टूबर में यह मोस्ट सेलिंग दूसरी कार रही। पहले स्थान पर Tata Nexon है, जिसकी बीते महीने तक 10,096 यूनिट्स बेची गईं हैं। बता दें कि टाटा नेक्सॉन ने एक साल में 95 फीसदी ग्रोथ हासिल की है।
शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये
टाटा मोटर्स कंपनी इस कार को दूसरी वरीयता देती है। पहले स्थान पर टाटा Nexon है । बता दें कि टाटा पंच छोटी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल है। इसकी दिल्ली के एक्स-शोरूम में शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये है, इसका टॉप वेरियंट 9.09 लाख रुपये में आता है।
कीचड़ में नहीं फंसेगी कार
टाटा पंच एएमटी वेरियंट में ट्रैक्शन प्रो मोड का फीचर दिया गया है, ये फीचर कीचड़ भरे रास्ते से भी कार को निकाल सकता है। टाटा पंच कार में बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, ये 187 एमएम का है। टाटा पंच कार के दरवाजे 90 डिग्री तक ओपेन हो सकते हैं।
टाटा पंच में मिलता है दमदार इंजन
टाटा मोटर्स ने अपनी इस एसयूवी में 1.2 लीटर का रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन दिया है, ये 85 बीएचपी और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल सिस्टम और फाइव स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। टाटा पंच का ये इंजन Dynapro Technology के साथ आता है, बता दें कि इस तकनीक से इंजन कम ईधन खाता है।
टाटा पंच को मिली फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग
टाटा मोटर्स की नई कार टाटा पंच सबसे ज्यादा चर्चा में है। इस कार ने एक और उपलब्धि हासिल की है। Tata punch कार को सेफ्टी के मामले में फाइव स्टार रेटिंग मिली है, वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इस कार को 4 रेटिंग दी गई है। टाटा की यह तीसरी कार की है, जिसे ग्लोबल एजेंसी द्वारा फाइव सेफ्टी रेटिंग दी गई है, इससे पहले टाटा नेक्सॉन और टाटा अल्ट्रोज को यह रेटिंग मिल चुकी है ।
चाइल्ड सेफ्टी में भी 4 स्टार रेटिंग
टाटा ने फेस्टीवल सीजन में टाटा पंच को लॉन्च किया था। ये कार लगातार सुर्खियां बटोर रही है। बता देैं कि टाटा मोटर्स कंपनी की टाटा पंच तीसरी एसयूवी कार है, जिसने ग्लोबल टेस्टिंग रेटिंग में फाइव स्टार हासिल किए हैं। इस कार को चाइल्ड सेफ्टी में भी 4 स्टार रेटिंग मिली है। इस सेफ्टी फीचर की वजह से भी इस कार की सेलिंग बढ़ी है।
ये भी पढ़ें-
E-Amrit Web Portal : Electric Vehicle पर मिलेगी बड़ी Subsidy ! केंद्र सरकार के इस Portal पर मिलेगी
क्या आपने देखी है Toyota की Avanza 7-सीटर MPV, शानदार फीचर्स और धाकड़ लुक के दीवाने हुए लोग
Two wheelerमें भी आएगा Airbag, देखें कैसे बचाता है Driver और Rider की जान, जींस में एयरबैग का हो चुका
इस बड़ी कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Electric Scooter ! बुक करने के साथ मिल जाएगा Discount Offer