बंद Bike को चालू करने की ये है आसान Trick, जंगल में भी नहीं होगी परेशानी
- FB
- TW
- Linkdin
यदि आपने लंबे समय से बाइक की बैटरी नहीं बदली है या उसकी सर्विंसिंग नहीं कराई है तो वह स्टार्ट होने में तकलीफ देती है। सेल्फ तो काम करता ही नहीं है, वहीं गाड़ी किक मारने के बाद भी चलने को तैयार नहीं होती, ऐसे में वाहन चालक बड़ी दुविधा में फंस जाता है। ( फाइल फोटो)
कभी आपके साथ भी बाइक (Bike) चलाने के दौरान ऐसी समस्या आ जाए तो आपको हम एक ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आपकी गाड़ी बिना किसी बड़ी मेहनत किए स्टार्ट हो जाएगी। हालांकि ये एक ट्रिक है, इसकी कोई गारंटी नहीं हैं, लेकिन मौके पर ट्रिक के जरिए गाड़ी स्टार्ट हो जाए तो फौरी तौर पर बड़ी राहत मिलती है। ( फाइल फोटो)
बड़े काम की है ये ट्रिक
यदि आपकी गाड़ी चलते- चलते अचानक बंद हो गई है तो बाइक को स्टैंड पर लगा लें, इसके बाद बाइक का फर्स्ट गियर लगाएं, इसके बाद आप लेफ्ट साइड की तरफ से पीछे वाले व्हील को घुमाएं। तकरीबन दो या तीन बार तेजी से व्हील घुमाने पर आपकी बाइक स्टार्ट हो जाएगी, गियर लगा होने के कारण इसका संतुलन संभालने के लिए तैयार रहें, यदि बाइक पहले गियर में है तो थोड़ा आगे बढ़ सकती है, इसे संभालने के लिए आप किसी की मदद ले सकते हैं। ( फाइल फोटो)
वैसे तो ऊपर बताई ट्रिक से गाड़ी स्टार्ट हो जाएगी, यदि इससे बाइक चालू ना हो तो बाइक को तेजी से दौड़ाएं, इस दौरान उसकी सीट पर बैठकर बाइक को फर्स्ट गियर में डाल दें, ऐसा करने से भी बाइक स्टार्ट हो जाएगी।
( फाइल फोटो)
ये ट्रिक है, हमारी आपसे अपील है कि ट्रिक अपनाते समय सावधानी जरूर बरतें । यदि गाड़ी ज्यादा परेशान कर रही हो तो उसे मैकेनिक को जरूर दिखाएं। गाड़ी की समय- समय पर सर्विसिंग कराते रहें। ( फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें- सच हो गई 24 साल पहले कही शाहरुख की बात, बेटे को लेकर SRK ने कहा था-मैं चाहता हूं वो ड्रग्स ले, सेक्स करे और..
ये भी पढ़ें- MMS वायरल होने से लेकर लड़कियों के साथ नाम जुड़ने तक, पहले भी विवादों में रहे हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन
ये भी पढ़ें- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता
ये भी पढ़ें- रात में नग्न होकर सोना सेहत के लिए है खतरनाक, एक्सपर्ट ने बताया क्या होती है सबसे बड़ी दिक्कत
ऐसा क्या हुआ को बच्चों को नॉनवेज खाता देख भड़क गई मां, गुस्से में दाई पर कर दिया केस, मांगा मुआवजा