- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- उर्फी जावेद के बाद नेहा मलिक भी दुबई में हुईं स्पॉट, क्रिसमस के पहले रिलीविंग आउटफिट में दिखीं घूमती
उर्फी जावेद के बाद नेहा मलिक भी दुबई में हुईं स्पॉट, क्रिसमस के पहले रिलीविंग आउटफिट में दिखीं घूमती
एंटरटेनमेंट डेस्क, After Urfi Javed, Neha Malik was also spotted in Dubai । क्रिसमस की धूम मची हुई है । दुनिया के कोने-कोने में जश्न की तैयारियां चल रही हैं। पर्व के पहले सेलेब्रिटी वैकेशन के लिए शानदार लोकेशन पर पहुंच चुके हैं । अपना क्वालिटी टाइम भी बिता रहे हैं, इस लिस्ट में भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक भी शामिल हैं। वे इस समय दुबई में मौजूद हैं, यहां की खूबसूरत लोकेशन पर रिलीविंग आउटफिट पर फोटोशूट करती दिख रही हैं। उनके बैकग्राउंड में बहुत खूबसूरत डेकोरेशन वाली बिल्डिंग्स दिख रही हैं । देखें एक्ट्रेस के बोल्ड लुक्स के 6 पिक्स..

नेहा मलिक, जो इस समय दुबई में हैं, उन्होंने अपने वेकेशन से कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने ब्लू की पोल्का-डॉट्स वाली ड्रेस पहनकर अपने फैंस को क्रेजी कर दिया है। नेहा मलिक सड़क किनारे पोज देती हुई खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, "विंटर नाइट्स पर फेयरी लाइट्स... इट्स द सीजन टू स्पार्कल.."।
नेहा मलिक अक्सर यूएई पहुंचती हैं। उन्होंने इसके पहले दुबई फैशन वीक और बैंकॉक बीच फैशन वीक में भी हिस्सा लिया था । उस दौरान नेहा ने मीडिया की सुर्खियां बटोरीं थीं ।
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर केवल टॉवल में डिफरेंट अंदाज़ की पिक्स शेयर की हैं । इसमें नेहा मलिक के सेंसुअस एक्सप्रेशन देखने को मिले हैं ।
नेहा मलिक ने फोटोशूट की इन तस्वीरों से इंटरनेट पर आग लगा दी है । नेहा मलिक अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड पिक्स से इंस्टाग्राम अकाउंट को गुलज़ार रखती हैं।
भोजपुरी सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ 'तेरे मेरे दरमियान' सांग के जरिए उन्होंने पॉप्युलैरिटी हासिल की थी । इस सांग को खेसारी लाल यादव ने गाया था।
नेहा मलिक से पहले उर्फी जावेद भी दुबई में देखी गईं थी । मीडिया में ऐसी खबरें भी थी कि उन्हें वल्गर की ड्रेस की वजह पूछताछ का सामना करना पड़ा है, हालांकि उन्होंने ऐसी किसी कार्रवाई से इंकार किया था।
ये भी पढ़ें-
'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल
350 Cr कमाने वाली अल्लू अर्जुन की Pushpa रूस के Box Office पर ढेर, मेकर्स को करोड़ों का नुकसान
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?
इस गंभीर बीमारी की चपेट में आई Urfi Javed, अस्पताल के बेड से शेयर किया वीडियो, पहचानना मुश्किल