- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- चेहरे पर चोट के काले निशान, साथ में ग्लूकोज की बोतल, हॉस्पिटल में इस हालत में दिखीं मोनालिसा
चेहरे पर चोट के काले निशान, साथ में ग्लूकोज की बोतल, हॉस्पिटल में इस हालत में दिखीं मोनालिसा
मुंबई. भोजपुरी से हिंदी टीवी सीरियल्स तक का सफर मोनालिसा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर एक्ट्रेस के फैंस काफी परेशान दिख रहे हैं। दरअसल, मोनालिसा ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें वो हॉस्पिटल में नजर आ रही हैं और पेशेंट वाले बैड पर बैठी दिख रही हैं।
| Published : Jan 29 2020, 01:39 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
इसके साथ ही मोनालिसा के चेहरे के पर काले चोट के निशान दिख रहे हैं और इसमें वो काफी उदास दिख रही हैं। उनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर और साथ ही ग्लूकोज की बोतल भी रखी हुई है।
27
ऐसे में फैंस एक्ट्रेक की इस फोटो को देख काफी परेशान हो गए हैं और सवाल कर रहे हैं कि आखिर उन्हें हुआ क्या है और वो इस तरह अस्पताल में आचानक क्यों बैठी हुई हैं?
37
मोनालिसा ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'मेरा चुप रहना कुछ और कहता है।' इनके इस कैप्शन को लेकर उनकी को-एक्टर सोन्या अयोध्या ने कमेंट किया कि 'वो इस तरह चुप ना रहा करें।'
47
बहरहाल, मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो फैंस के साथ अपनी हर चीज शेयर करती हैं। मोनालिसा ने काफी समय से भोजपुरी इंडस्ट्री दूरी बनाई हुई है। वो इन दिनों टीवी सीरियल 'नजर' में एक डायन की भूमिका में नजर आ रही हैं।
57
मोनालिसा के इस किरदार को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसमें उनकी एक्टिंग की फैंस जमकर तारीफ भी करते दिखते हैं।
67
इसके अलावा मोनालिसा वूट के 'विगो कॉमेडी महासभा' शो को भी होस्ट कर रही हैं। भोजपुरी के अलावा मोनालिसा बॉलीवुड, मराठी और बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
77
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।