- Home
- States
- Bihar
- किसान के बेटे का कमाल, 12 साल में पास कर ली थी IIT की परीक्षा, प्रतिभा पर दुनिया को नहीं हो रहा था भरोसा
किसान के बेटे का कमाल, 12 साल में पास कर ली थी IIT की परीक्षा, प्रतिभा पर दुनिया को नहीं हो रहा था भरोसा
- FB
- TW
- Linkdin
सत्यम कुमार बिहार के भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर निवासी किसान सिद्धार्थ नाथ सिंह के बेटे हैं। उन्होंने राजस्थान के कोटा में चाचा के साथ रहकर पढ़ाई की थी।
पिता सिद्धार्थनाथ सिंह के मुताबिक सत्यम कोटा के ही मॉडर्न उच्च विद्यालय से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की थी। महज 12 साल की उम्र में आईआईटी की प्रतियोगिता में बुलंदी का झड़ा गाड़ा था। सत्यम ने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल ब्रांच से बीटेक किया।
आईआईटी कानपुर में पढ़ाई के दौरान फ्रांस में समर रिसर्च इन्टर्न के अवसर पर ‘ब्रेन कम्प्यूटर इन्टरफेसेज’ विषय पर रिसर्च के लिए सत्यम का चयन कर लिया गया था। उसका चयन फ्रांस के चार्पैक स्कॉलरशीप तथा भारत सरकार में ‘ए सर्विस ऑफ दी एम्बेसी’ के संयुक्त तत्वावधान में ‘टू प्रमोट हायर एजुकेशन इन फ्रांस’ के लिए भी हो चुका था।
फ्रांस के डीयू लैब के डायरेक्टर गिल्स कौपीन ने फोन से सत्यम से बात कर छात्रों को मोटीवेट करने का प्रस्ताव भी भेजा था, जिस पर सत्यम ने अपनी सहमति भी दे दी। वह फ्रांस के छात्रों को भारतीय शिक्षा पद्धति सीखा रहे थे। इतना ही नहीं फ्रांस के ब्रीस्ट शहर में टेलिकॉम डीसी ब्रीटेग्नी में रिसर्च का काम डीयू के लैब निदेशक गिल्स कौपीन व फ्रांसिस्को एन्ड्रयूली के सान्निध्य में भी कर चुके हैं।
सत्यम के इस प्रतिभा के कायल बिहार के सीएम नीतीश कुमार, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय भी हैं।