- Home
- States
- Bihar
- इतिहास में पहली बार अनोखे तरीके से होगा चुनाव, हैंड ग्लव्स पहनकर वोटिंग करेंगे मतदाता
इतिहास में पहली बार अनोखे तरीके से होगा चुनाव, हैंड ग्लव्स पहनकर वोटिंग करेंगे मतदाता
पटना (Bihar) । निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर चुका है। इतिहास में पहली बार वोटरों को वोटिंग के लिए हैंड ग्लव्स पहनना होगा, जिसे वोटिंग करने के बाद बाहर रखे कूड़ेदान में डालना होगा। इसके लिए सभी मतदान कक्ष के बाहर कूड़ेदान की व्यवस्था की जाएगी। निर्वाचन विभाग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को इस बाबत दिशा निर्देश जारी किया है। बता दें कि ये निर्णय कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टि से लिया गया है। हैंड ग्लव्स निर्वाचन विभाग की ओर से फ्री में ही मिलेगा, जो मतदान केंद्र पर रखा जाएगा।
- FB
- TW
- Linkdin
निर्वाचन चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदाता रजिस्टर पर साइन करने और ईवीएम का बटन दबाने के पहले वोटरों को ग्लव्स पहनना होगा। इसको देखते हुए निर्वाचन विभाग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है।
निर्वाचन विभाग ने कहा है कि मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वोटर उपलब्ध कराए गए हैंड ग्लव्स को मतदान कक्ष के बाहर रखे गए निर्धारित कूड़ेदान में डालेंगे। इसके बाद सेनेटाइजर से फिर से हाथ को सेनेटाइज करेंगे और तब वापस जाएंगे। यानी मतदान केंद्र पर वोटरों को जो ग्लव्स दिए जाएंगे उसे वह घर लेकर नहीं जा सकते।
सभी को वोटिंग के दौरान मतदान पदाधिकारी के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मात्र एक ही वोटर मौजूद रह सकता है।
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार मतदान केंद्रों पर महिलाकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति होगी। चुनाव आयोग ने इस पर अपनी सहमति दे दी है।
चुनाव आयोग ने बिहार के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों, निर्वाची पदाधिकारियों और उप निर्वाचन पदाधिकारियों को लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ी ट्रेनिंग दी। इसके अलावा अफसरों को मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनिटरिंग कमेटी और पेड न्यूज से जुड़ी ट्रेनिंग भी दी गई।