- Home
- States
- Bihar
- कभी कृष्ण तो कभी शिव का धरा वेश, राजनीति से ज्यादा पूजा पाठ के लिए मशहूर हैं तेजप्रताप यादव
कभी कृष्ण तो कभी शिव का धरा वेश, राजनीति से ज्यादा पूजा पाठ के लिए मशहूर हैं तेजप्रताप यादव
- FB
- TW
- Linkdin
12वीं तक पढ़ाई करने वाले तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वो अपने ट्टिटर और इंस्ट्राग्राम पेज पर खुद नये-नये लुक में अपनी फोटो शेयर करते हैं।
(फाइल फोटो)
गूगल पर भी उनके राजनीतिक फोटो से ज्यादा अलग-अलग लुक की तस्वीरें ज्यादा दिखती हैं, क्योंकि वह मौसम के हिसाब से अपने लुक बदलते देखे जाते हैं।
(फाइल फोटो)
हसनपुर से इस बार विधानसभा लड़ने की तैयार कर रहे तेज प्रताप ने अपने ट्टिटर के कवर फोटो को भी बदलकर महाभारत के युद्ध की तस्वीर लगाई है, जिसमें अर्जुन बीच में दिखाई दे रहे हैं। राजनीति से जुड़े लोग इस तस्वीर को तेजस्वी से जोड़कर देख रहे हैं।
बताते चले कि छोटे भाई तेजस्वी को अर्जुन बताने वाले तेज प्रताप सावन के माह में भोले शंकर की वेशभूषा में भी दिखते हैं तो कभी भगवान कृष्ण के रूप में गाय के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं।
(फाइल फोटो)
सावन के महीने में वो एक बार पूरे शरीर में भस्म लगाए हुए देखे गए थे। जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हुई थी।
(फाइल फोटो)
तेजप्रताप यादव ने साल 2018 के सावन के माह में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम भी दर्शन करने गए थे। हालांकि इससे पहले उन्होंने पटना के शिवालय में पूजा-अर्चना की थी, तब भी उन्होंने भगवान शंकर की तरह की वेशभूषा बना रखा था और डमरू भी बजाया।
(फाइल फोटो)
तेज प्रताप 'कृष्ण' रूप में नजर आए थे, जिसमें वो मीडिया वालों के लिए बांसुरी बजा रहे थे। इससे पहले तेजप्रताप जब मथुरा गए थे और वहां उन्होंने कृष्ण भक्ति पर लोगों का खूब मनोरंजन किया था।
(फाइल फोटो)
तेजप्रताप की 12 मई 2018 को ऐश्वर्या राय से शादी हुई थी। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं। उनके पिता चंद्रिका राय राजद से ही विधायक हैं। इसी साल कोर्ट में ऐश्वर्या से तलाक के लिए अर्जी दी थी। फिलहाल, मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है।
(फाइल फोटो)