- Home
- States
- Bihar
- दिलचस्प होगा 2 चरण का चुनाव,मैदान में लालू यादव और शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे,चिराग के भाई और NDA के ये मंत्री
दिलचस्प होगा 2 चरण का चुनाव,मैदान में लालू यादव और शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे,चिराग के भाई और NDA के ये मंत्री
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की 243 सीटों पर तीन चरण में वोटिंग होनी है। दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो गया है। लेकिन, इस चरण का मुकाबला सभी दलों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि जहां सत्ताधारी दल एनडीए (NDA) के चार मंत्री (Minister) इसी चरण में मैदान में हैं। वहीं, महागठबंधन की ओर से सीएम फेस तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) सहित कई बड़े चेहरे भी किस्मत आजमा रहे हैं। जिनमें कांग्रेस (Congress) की ओर से एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Actor Shatrughan Sinha) के बेटे लव कुमार (Luv Kumar), तो एलपीजी अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के भाई और चाचा तक शामिल हैं। ऐसे में इन सीटों पर जीत हासिल करना संबंधित दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं।

नीतीश के दो मंत्रियों की दांव पर प्रतिष्ठा
गठबंधन के तहत जेडीयू ने दूसरे चरण में अपने 43 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा हैं। इनमें से 13 प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। जिनमें नीतीश सरकार के संसदीय मंत्री श्रवण कुमार नालंदा से और हथुआ से समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
(फोटो में जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार)
लालू के समधी के भी किस्मत का होगा फैसला
जेडीयू से ही शेल्टर होम कांड के बाद मंत्री की कुर्सी गंवाने वाली मंजू वर्मा भी इसी चरण में चेरिया बरियारपुर से चुनाव लड़ी रही हैं, वहीं इस चरण में एक और खास सीट है। हरनौत से पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह हैं मैदान में हैं। परसा से पूर्व सीएम दरोगा राय के पुत्र और लालू यादव के समधी विधायक चंद्रिका राय भी प्रमुख हैं।
(फोटो में चंद्रिका राय)
मैदान में है लालू के दोनों लाल
आरजेडी दूसरे चरण में अपने 56 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इसी चरण में महागठबंधन की ओर से सीएम फेस तेजस्वी प्रसाद यादव राघोपुर और तेज प्रताप हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।
चिराग के लिए है अग्नि परीक्षा
लोजपा की अग्नि परीक्षा दूसरे चरण में ही होना है। क्योंकि, उनके स्वर्गीय पिता राम विलास पासवान पहली बार 1969 में अलौली से हीं जीतकर विधायक बने थे, हालांकि बाद में उनके छोटे भाई पशुपति कुमार पारस यहां से 7 बार विधायक रहे चुके हैं, जो इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा चिराग के चचेरे भाई कृष्णराज रोसड़ा से और बहनोई मृणाल राजापाकर से मैदान में हैं। वहीं, लोजपा अध्यक्ष के दो विधायक राजू तिवारी गोविंदगंज और राजकुमार साह लालगंज से लड़ रहे हैं। अलौली से रामचंद्र सदा तो पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा खगड़िया से मैदान में है।
फोटो- में चिराग पासवान
लव के भी भाग्य का होना है फैसला
कांग्रेस ने 24 सीटों पर दूसरे चरण में प्रत्याशी उतारा है। पार्टी का अपनी 4 सीटिंग सीटों को भी बचाने की बड़ी चुनौती होगी। इस बार पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा के भी भाग्य का फैसला होना है, जो बांकीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। डा. अशोक कुमार और विजय शंकर दुबे के अलावा कृपानाथ पाठक की प्रतिष्ठा दांव पर है।
(फोटो में लव सिन्हा)
बीजेपी के 2 मंत्री भी लड़ रहे चुनाव
दूसरे चरण बीजेपी कोटे से दो मंत्री पटना साहिब से नंदकिशोर यादव और मधुबन से राणा रणधीर चुनावी मैदान में चुनाव मैदान में हैं, जबकि सीवान से पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव पहली बार विधायक का चुनाव से लड़ेंगे। वहीं, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा झंझारपुर से चुनावी मैदान में होंगे।
(प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।