- Home
- States
- Bihar
- तेज प्रताप से ज्यादा धनवान हैं तेजस्वी यादव, 5 साल में 3.56 करोड़ बढ़ी संपत्ति, जानिए किसके पास है कितनी दौलत
तेज प्रताप से ज्यादा धनवान हैं तेजस्वी यादव, 5 साल में 3.56 करोड़ बढ़ी संपत्ति, जानिए किसके पास है कितनी दौलत
पटना (Bihar) । राघोपुर (Raghopur) से दूसरी बार विधायक बनने के लिए नामांकन करने वाले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav0 की संपत्ति पांच साल में 3.56 करोड़ रुपए बढ़ गई। देखा जाए तो वो अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) से ज्यादा अमीर हैं। हालांकि गाड़ी रखने के मामले में वो पीछे हैं, क्यों महागठबंधन से सीएम फेस तेजस्वी के नाम पर एक भी गाड़ी नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने पिछली बार की तरह इस बार भी अपनी उम्र भाई से एक साल ज्यादा बताई है और उनके ऊपर पांच साल में 10 नये केस दर्ज होने की बात सामने आई है। आइये जानते हैं, आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के दोनों बेटों के पास कितनी है दौलत।

साल 2014 में तेजस्वी यादव जब पहली बार राजनीति में आए तो उनके पास 2.32 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। वो राघोपुर से विधायक बनने के बाद डेढ़ साल तक डिप्टी सीएम रहे। इसके बाद नेता विपक्ष की भूमिका में रहे। लेकिन, दूसरी बार राघोपुर से विधायक बनने का सपना संजोए लालू के इस बेटे ने अपने पास 5.88 करोड़ रुपए संपत्ति होने की बात बताई है।
(फाइल फोटो)
तेजस्वी यादव की संपत्ति पांच साल में 3.56 करोड़ रुपए बढ़ गई है। लेकिन टैक्स उनका कम ही होता जा रहा है। ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि उन्होंने 2015-16 में 39.80 लाख रुपए का टैक्स दिया था। जबकि, उन्होंने 2016-17 में तेजस्वी ने 34.70 लाख रुपए, 2017-18 में 10.93 लाख रुपए और 2018-19 में 1.41 लाख रुपए आईटीआर भरा है। वहीं, 2019-20 में सिर्फ 2.89 लाख रुपए का टैक्स जमा किए हैं।
(फाइल फोटो)
पिछले विधानसभा चुनाव में महुआ से विधायक बने लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप के पास 2.83 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वो चुनाव जीतने के बाद डेढ़ साल तक बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रहे और इस बार हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पास एक 15.46 लाख की सीबीआर 1000आरआर और 29.43 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू है, जबकि तेजस्वी के नाम एक भी गाड़ी नहीं है।
(फाइल फोटो)
तेजप्रताप के ऊपर 5 क्रिमिनल केस चल रहे हैं। जबकि, तेजस्वी ने अपने ऊपर 11 केस दर्ज होने की बात कही है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग, आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी जैसे 7 क्रिमिनल केस दर्ज होने की बात कही है। क्रिमिनल केस के अलावा तेजस्वी के ऊपर 4 सिविल केस भी चल रहे हैं। बता दें कि पिछली चुनाव में दोनों के ऊपर एक-एक केस दर्ज थे।
(फाइल फोटो)
तेजस्वी ने अपनी उम्र 31 साल बताई है, जबकि उनके भाई तेजप्रताप ने अपनी उम्र 30 साल बताई है। पिछले चुनाव के भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जी हां उस समय भी तेजस्वी 26 साल के और तेजप्रताप 25 साल के थे।(फाइल फोटो)