- Home
- States
- Bihar
- पहली बार पत्नी ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने पर बोले तेजप्रताप, रोड शो में यूं उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
पहली बार पत्नी ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने पर बोले तेजप्रताप, रोड शो में यूं उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
- FB
- TW
- Linkdin
तेजप्रताप ने हसनपुर में डेरा डाल दिया है। वो अभी से जबरदस्त तरीके से कैम्पेन और रोड शो कर रहे हैं। हालांकि चुनाव कोरोना महामारी के बीच में कराए जा रहे हैं। उनकी पार्टी ने महामारी के बीच जनता की सुरक्षा के बहाने चुनाव आयोग (ECI) से चुनाव टालने की मांग भी की थी। मगर जिस तरह तेजप्रताप सार्वजनिक रूप से बिना मास्क के नजर आ रहे हैं और रोडशो (Road show) में सोशल डिस्टेशिंग की धज्जियां उड़ रही है वो चिंताजनक है। तेजप्रताप के रोड शो में सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है।
उधर, हसनपुर में डेरा जमाए तेजप्रताप पूरी ताकत लगाकर कैम्पेन कर रहे हैं और एनडीए (NDA) पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। उनके रोड शो में भीड़ भी जुट रही है। महुआ को लेकर उन्होंने कहा- मैंने विकास के लिए काफी काम किया। मेडिकल कॉलेज खुलवाया। पत्नी ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने पर कहा- वो हर हाल में हसनपुर विधानसभा की जनता के साथ रहेंगे।
दरअसल, आरजेडी के लिहाज से लालू के बेटे के लिए हसनपुर सीट महुआ से ज्यादा सुरक्षित मानी जा रही है। इसकी वजह यहां से आरजेडी उम्मीदवारों का लगातार जीतते रहना है। पार्टी के मुस्लिम-यादव वोटरों का भी यहां दबदबा है। पार्टी को यहां से तेजप्रताप की जीत का पूरा भरोसा है।
तेजप्रताप रोड शो के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। उन्होंने पिता और पार्टी चीफ लालू को अपना हीरो बताया और कहा कि उनके नहीं होने की कमी खलेगी। लालू इस वक्त चारा घोटाला में रांची की जेल में सजा काट रहे हैं।
जब तेजप्रताप से पूछा गया कि हीरो पिता लालू हैं तो विलेन आखिर कौन है? इस पर आरजेडी विधायक ने कहा- असली विलेन तो पीएम मोदी हैं (PM Narendra Modi)। चाचा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) तो स्टेपनी विलेन हैं।
रोड शो में तेजप्रताप बाढ़ और बेरोजगारी के मुद्दे पर एनडीए सरकार की विफलता का मुद्दा भी उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के मुक़ाबले हर लिहाज से तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) मुख्यमंत्री पद के सर्वश्रेष्ठ दावेदार हैं। छोटे भाई को अर्जुन और खुद को उनका सारथी भी बताया।
बताते चलें कि तेजप्रताप की शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी। लेकिन शादी के छह महीने बाद ही दोनों के बीच अनबन हो गई। लालू परिवार की ये लड़ाई सड़क पर भी नजर आई थी। ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। ऐश्वर्या ने खुद के साथ मारपीट के भी आरोप लगाए थे।
ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय (Chandrika Yadav) आरजेडी के ही विधायक थे। लेकिन विवाद के बाद उन्होंने पार्टी छोड़कर जेडीयू जॉइन कर ली। चर्चा है कि जेडीयू सारण या हसनपुर से तेजप्रताप को उम्मीदवार बना सकता है। नीतीश और दूसरे एनडीए नेताओं ने ऐश्वर्या के बहाने तेजप्रताप और लालू पर कई सवाल उठाए हैं।
हसनपुर में तेजप्रताप का रोड शो।