- Home
- States
- Bihar
- ये हैं किसान चाची, 150 रुपए में शुरू किया था काम; आज विदेशों में भी बेंचती हैं प्रोडक्ट, खूब होती है कमाई
ये हैं किसान चाची, 150 रुपए में शुरू किया था काम; आज विदेशों में भी बेंचती हैं प्रोडक्ट, खूब होती है कमाई
- FB
- TW
- Linkdin
मुजफ्फरपुर से 30 किमी दूर सरैया प्रखंड के अनंतपुर गांव में किसान चाची राजकुमारी देवी की शादी मैट्रिक पास करने के बाद ही 15 साल की उम्र में हो गई थी।
राजकुमारी देवी बताती हैं कि पति अवधेश कुमार चौधरी बेरोजगार थे। 9 साल तक संतान नहीं हुई तो ससुराल में ताने सहे। 1983 में बेटी पैदा हुई, तब भी ताने ही मिले और परिवार से अलग कर दी गई। उनके हिस्से में उनके हिस्से ढाई बीघा जमीन आई। लेकिन, खेती करने के लिए पैसे नहीं थे।
राजकुमारी देवी बताती हैं कि परिवार में तंबाकू की खेती की परंपरा थी। लेकिन, उन्होंने घर के पीछे की जमीन में फल और सब्जी उगाने के साथ फलों और सब्जियों से अचार-मुरब्बा सहित कई उत्पाद बनाना शुरू किया।
(फाइल फोटो)
राजकुमारी देवी साइकिल से घूम-घूमकर आचार बेचने लगीं तो गांव वालों ने उन्हें अपने समाज से बहिष्कृत कर दिया। लेकिन, वह हार न मानी और दूसरे गांवों की महिलाओं को भी खेती सिखाई। इससे उन्हें सम्मान और प्रसिद्धि मिलने लगी। उनके काम की सराहना देशभर में होने लगी।
(फाइल फोटो)
बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी राजकुमारी की बागवानी को देखने उनके घर गए। कई मेलों और समारोहों में वे सम्मानित हुईं। राज्य सरकार ने 2006 में उन्हें किसानश्री सम्मान दिया। तब से लोग उन्हें किसान चाची कहने लगे।
(फाइल फोटो)
सितंबर, 2013 में वे अहमदाबाद के शिल्प, लघु उद्योग मेले में अपने उत्पाद के साथ पहुंचीं तो गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी भी उनसे मिले और उनकी प्रशंसा की। उनका वीडियो गुजरात सरकार ने अपनी वेबसाइट पर भी डाला था। बाद में पीएम बनने पर भी उनकी तारीफ की थी।
(फाइल फोटो)
2015 और 2016 में अमिताभ बच्चन ने केबीसी में बुलाया था। जहां किसान चाची ने बताया कि वह 250 महिलाएं जुड़ी हैं, जो अचार-मुरब्बा तैयार करती हैं। अब वह साइकिल के बजाए स्कूटी से चलती हैं। उनके प्रोडक्ट विदेशों में निर्यात होते हैं।
(फाइल फोटो)
किसान चाची की बेटी प्रीति भी स्नातक करने के बाद खेती में उनका हाथ बंटा रही है। मां-बेटी दुधारू पशु रखकर दूध का व्यवसाय भी कर रही हैं। 2019 में पूरे बिहार में कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने की वजह से राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने पद्मश्री से किसान चाची को सम्मानित किया था।
(फाइल फोटो)