- Home
- States
- Bihar
- मशहूर क्रिकेटर रह चुकी हैं सुशांत सिंह की ये बहन, बिहार के हर घर में फैमिली को पहचानने लगे लोग
मशहूर क्रिकेटर रह चुकी हैं सुशांत सिंह की ये बहन, बिहार के हर घर में फैमिली को पहचानने लगे लोग
- FB
- TW
- Linkdin
पटना में जन्में सुशांत सिंह राजपूत का पैतृक घर पूर्णिया में है। उनकी मां का साल 2002 में ही निधन हो गया था। जबकि,पिता केके सिंह सरकारी अधिकारी थे। लेकिन, रिटायर्ड के बाद पटना में ही रहते हैं।
(फाइल फोटो)
सुशांत के परिवार का बिहार की राजनीति से भी गहरा नाता है। उनके चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू भाजपा की राजनीति करते हैं और वो छातापुर से विधायक हैं। जबकि उनके एक बहनोई ओपी सिंह, जो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हैं। वे हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय में स्पेशल ऑफिसर के रूप में तैनात हैं।
(फाइल फोटो)
परिवार में सबसे छोटे सुशांत की चार बहनें थीं, जिनमें से एक का निधन हो चुका है। फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में क्रिकेटर का रोल निभाने वाले सुशांत की ही तरह उनकी तीनों बहनें भी खासी टैलेंटेड हैं। इनमें उनकी बहन मिट्ठू असल जिंदगी में क्रिकेटर हैं। वो एक स्टेट लेवल क्रिकेटर हैं।
(फाइल फोटो)
सुशांत सिंह राजपूत ने स्कूली शिक्षा पटना के सेंट करेंस हाई स्कूल और दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से ली थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था, किंतु मकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर एक्टिंग करने लगे थे।
(फाइल फोटो)
बिहार के इस लाल ने मनोरंजन की दुनिया में साल 2008 में 'किस देश में है मेरा दिल' से डेब्यू से अपना आगाज किया। 'पवित्र रिश्ता' में लीड रोल ऑफर हुआ और वो छोटे परदे के बड़े सितारों में गिने जाने लगे। इसके बाद फिल्मी सफर फिल्म 'काई पो चे' से शुरू की, जो सफल रही। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि पिछले साल आई 'छिछोरे' उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई, जो कि बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी।
(फाइल फोटो)
सुशांत पिछले साल 2019 में आखिरी बार बिहार अपने घर गए थे। 11 मई 2019 को राजीव नगर के मंदिर की पूजा में भी वह शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कुर्सी को ही स्टंप बनाकर दोस्तों के साथ जमकर क्रिकेट खेला था, जिसका वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होता है।
(फाइल फोटो)
दो दिन पहले पिता केके सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान कहा था कि सुशांत बिहार के लिए कुछ करना चाहते थे, जिसे दोस्तों में भी शेयर किया था और वो उनसे (सीएम नीतीश कुमार) से मिलना भी चाहता था। लेकिन, किंही कारणों से ऐसा नहीं हो सका। बताते चले कि इस बार विधानसभा चुनाव में सुशांत के मौत मामले को लेकर भी चुनावी मुद्दा बनाया जा रहा है।
(फाइल फोटो)