- Home
- States
- Bihar
- एक-दूसरे से शादी करने पर अड़ी 2 लड़कियां, समाज ने रोका तो दूल्हा-दुल्हन बनकर पहुंची SSP ऑफिस, फिर...
एक-दूसरे से शादी करने पर अड़ी 2 लड़कियां, समाज ने रोका तो दूल्हा-दुल्हन बनकर पहुंची SSP ऑफिस, फिर...
मुजफ्फरपुर (Bihar) । दो लड़कियों का प्यार परवाना चढा तो वो आपस में शादी करने को तैयार हो गईं। वहीं, लड़कियों के समलैंगिक शादी करने के निर्णय की जानकारी होने पर पुलिस और समाज के लोग अड़चन बनने लगे, इसके बाद दोनों लड़कियों में एक लड़कें की तरह बाल कटवाकर दूल्हा तो दूसरी दुल्हन की ड्रेस में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लेने निकल पड़ी, जिन्हें पुलिस ने पकड़कर समझाने का प्रयास किया तो वे शादी करने की जिद को लेकर एसएसपी के दफ्तर में पहुंच गईं। कानून का हवाला देते हुए दूसरे से शादी करने की इजाजत मांगने लगी। यह घटना कुढ़नी थाना इलाके की है।
- FB
- TW
- Linkdin
कुढ़नी थाना इलाके की दो लड़कियां आपस में शादी की तैयारी में थीं। खबर मिलने पर परिवार, पुलिस से लेकर आम और खास लोग इन दोनों की शादी रोकने का प्रयास करने लगे।
परिवार, पुलिस और समाज के लोगों की बातें सुनने के बाद एक लड़की ने अपने बाल कटवाकर लड़के का लिबास में आ गई, तो दूसरी दुल्हन के लिबास में। लोगों की सूचना पर पुलिस ने कब्जे में लिया तो दोनों बताने लगे कानून उन्हें इजाजत देता है।
कुढ़नी पुलिस भी चक्कर में पड़ गई और लड़कियों की जिद पर दोनों को एसएसपी कार्यालय लाया गया। जहां कई बड़े अधिकारियों ने दोनों से लंबी पूछताछ की।
पुलिस की पहली नजर में दोनों नाबालिग दिखाई पड़ती हैं लेकिन, अपने इरादे से पीछे हटने को तैयार नहीं है। दोनों को फिलहाल महिला थाना पुलिस की देखरेख में भेज दिया है।
महिला थाना पुलिस उनकी उम्र का सत्यापन करा रही है। दोनों से मामले को लेकर पूछताछ भी की जा रही है।
डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि जांच के बाद कानून जो इजाजत देगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पूरा इलाका इस अजीबोगरीब वाकए से पेशोपेश में है और चर्चा का बाजार गर्म है।