- Home
- States
- Bihar
- बिहार में घर पहुंची सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां; सलमान खान समेत 8 पर केस, 3 जुलाई को सुनवाई
बिहार में घर पहुंची सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां; सलमान खान समेत 8 पर केस, 3 जुलाई को सुनवाई
पटना (Bihar) । बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का परिवार उनका अंतिम संस्कार करने के बाद मुंबई से आज पटना लौट आया है। पिता केके सिंह अपने साथ बेटे सुशांत की अस्थियां भी एक कलश में लेकर मुंबई से आएं हैं। परिवार से जुड़े लोगों के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां पटना के किसी घाट पर मोक्ष दायिनी गंगा नदी में प्रवाहित की जाएंगी। मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में सलमान खान समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन सभी पर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट इस मामले की सुनवाई तीन जुलाई को करेगी।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत रविवार को मुंबई में सुसाइड कर लिए थे। घटना के बाद सोमवार को सुशांत सिंह के पिता केके सिंह अपने भाई और बीजेपी के एमएलए नीरज कुमार बबलू के साथ अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए मुंबई गए थे। जहां विले पार्ले स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गए थे।
सुशांत की मौत के बाद जहां पटना और नालंदा में उनके दो प्रशंसकों ने अवसाद में आकर खुदकुशी कर ली, वहीं पहले से बीमार चल रही उनकी चचेरी भाभी ने भी दम तोड़ दिया।
सुशांत की मौत को लेकर बिहार में लोगों का गुस्सा भी चरम पर है। मंगलवार को राजधानी पटना समेत अन्य जगहों पर उनकी मौत की जांच की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन भी हुआ था।
मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन सभी पर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है।
सीएमएम कोर्ट में यह केस सुधीर ओझा ने दर्ज कराया है, जिन लोगों के खिलाफ केस किया गया है उन पर आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत केस दायर किया गया है। कोर्ट इस मामले की सुनवाई तीन जुलाई को करेगी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।