प्रवासी मजदूर वापस लौट रहे दूसरे राज्य, CM नीतीश कुमार ने की थी ये अपील
- FB
- TW
- Linkdin
हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर पिछले 1 सप्ताह में पंजाब, हरियाणा, मुंबई और गुजरात के लिए ट्रेन और बस के माध्यम से रवाना हो चुके हैं।
रोजाना हजारों की संख्या में मजदूरों का पलायन जारी है। बिहार के मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, पूर्णिया, सुपौल, सहरसा और समस्तीपुर से रोज बिहार लौटे प्रवासी मजदूर ट्रेन और बस के माध्यम से अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं।
पानीपत लौटने वाले प्रवासी मजदूर मोहम्मद नैयर ने कहा कि हमलोग काम करने के लिए हरियाणा के पानीपत जा रहे हैं। वहां के एक बड़े किसान ने सरकार से अनुमति प्राप्त करने के बाद हम लोग के लिए बस भेजी है। कोविड-19 के खतरे के बावजूद भी परिवार का पेट पालने के लिए हम लोगों को बाहर जाना पड़ रहा है।
प्रवासी मजदूर बसंत शर्मा बताते हैं कि हम अमृतसर से वापस सहरसा लौटे थे। अमृतसर में मालिक का फोन आ रहा है कि ज्यादा पैसा देंगे और जल्दी आ जाओ। इसीलिए ट्रेन का टिकट कटाने के लिए आया हूं।
सहरसा लौटे प्रवासी मजदूर सूरज कुमार ने कहा कि एक महीने पहले हरियाणा से हमलोग वापस बिहार आए थे। यहां पर हमारे बच्चे भूखे मर रहे हैं और मालिक का फोन आया था। इसीलिए कमाने के लिए दोबारा अमृतसर जा रहे हैं।