लॉकडाउन में धान रोपाई करते दिखे खेसारीलाल यादव, कही ये बड़ी बात
पटना (Bihar) । भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव इन दिनों अपने गांव आए हैं। लॉकडाउन में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं, जिनमें खेसारी लाल यादव अपने गांव में धान की रोपाई करते नजर रहे हैं। बताया जाता है कि धान की रोपाई के दौरान खेसारी लाल ने गाना भी गाया और किसानों की मेहनत की सराहना भी की।

खेसारीलाल लॉकडाउन की वजह से इन दिनों अपने गांव में हैं। इन दिनों धान रोपाई का समय है। ऐसे में अपने पुराने दिन को याद करते हुए खेसारीलाल यादव पहुंच गए।
खेत और धान के बेहन को निकालने के बाद रोपाई किए। बाद में उन्होंने कहा कि पहले भी वे खेती के कार्य में शामिल होते थे।
खेसारी लाल ने कहा कि मैं गांव कभी-कभी आता रहता हूं। लेकिन, आज मुझे किसान भाईयों के साथ काम करके बहुत मजा आया। इनकी मेहनत से हमारा पेट भरता है। हमारे अन्नदाता हमेशा तरक्की करें, यही कामना है।
खेसारी लाल ने अपने फैंस के लिए कहा कि आपसे मिलने हमेशा अच्छा लगता है। लेकिन, लॉकडाउन की वजह से दूर हूं, फिर भी वर्चुअली आपसे किसी न किसी माध्यम में बात कर पाता हूं।
खेसारी लाल ने कहा कि हमें कोरोना को हराना है। इसलिए मास्क पहनें। साबुन से हाथ धोयें। सामाजिक दूरी बनाये रखें। आज आप घर में रहेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।