- Home
- States
- Bihar
- बिहार में बड़ा हादसा टला, देखते ही देखते उफनाई नदी में समा गई लोगों से भरी नाव, फिर...
बिहार में बड़ा हादसा टला, देखते ही देखते उफनाई नदी में समा गई लोगों से भरी नाव, फिर...
कटिहार (Bihar) । बिहार में बड़ा हादसा होने से बच गया। महानंदा नदी में नाव बीते दोनों एक नाव उफनाई नदी में समा गई। संयोग से नाव में सवार सभी लोगों को तैरना जानते थे इसलिए वे अपनी जान बचा लिए। इस घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, जो वायरल हो रही है। पड़ताल करने पर ये तस्वीरें कदवा थाना क्षेत्र के जाजा पंचयात के नंदनपुर घाट की बताई जा रही है।

कदवा थाना क्षेत्र के जाजा पंचयात के नंदनपुर घाट पर बीते दिनों एक नाव इस पार से उस पार जा रही थी। नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे।
उफनाई नदी में नाव अचनाक पलट गई। संयोग से इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, जो इस दुर्घटना के वीडियो में देखा जा सकता है किस कदर लोग नाव पर बड़ी संख्या में सवार हैं और अचानक नाव नदी के किनारे लगने से पहले ही डूब जाती है। हालांकि, इस घटना में लोगों को बचा लिया गया है।
बताया जा रहा है केलाबाड़ी गांव के लोग महानंदा नदी के नंदनपुर घाट पर नाव से पहुंच रहे थे। क्षमता से अधिक लोग सवार होने से नाव डूब गई। हालांकि राहत की बात यह रही की नाव घाट के पास ही आ कर डूबी, जिससे घाट के बगल में मौजूद लोगों की सहायता से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
भारी बारिश के बीच बिहार की अधिकतर नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के आसपास पहुंच गया है। वहीं, नदियों के इस और उस तरफ रहने वाले लोगों के लिए आजीविका के साथ आवाजाही की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
बिहार के नदी के आसपास रहने वालों के लिए नाव ही उनका सहारा होता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोग सुरक्षा को ताक पर रखकर नाव पर ओवरलोडिंग करने लगते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।