एक्ट्रेस या टिकटॉक स्टार नहीं हैं बिहार की जानी-मानी IPS, हर कोई करता है इनकी तारीफ
| Published : Jul 07 2020, 09:08 AM IST / Updated: Jul 08 2020, 11:55 AM IST
एक्ट्रेस या टिकटॉक स्टार नहीं हैं बिहार की जानी-मानी IPS, हर कोई करता है इनकी तारीफ
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
डा. नवजोत सिमी 2017 बैच की आईपीएस अफसर हैं और फिलहाल पटना में तैनात हैं।
27
आईपीएस डा. नवजोत सिमी पंजाब की रहने वाली है। उनकी सोशल मीडिया पर तस्वीरें खूब पसंद की जाती है।
37
आईपीएस डा. नवजोत सिमी की शादी आईएएस अफसर तुषार से हुई है।
47
आईएएस तुषार भी पंजाब के रहने वाले हैं, वो पश्चिम बंगाल में तैनात हैं।
57
आईपीएस डा. नवोजत सिमी ने आईएएस अफसर तुषार सिंगला से शादी वैलेंटाइन डे के दिन अनूठे तरीके से शादी की थी।
67
काम की बढ़ती जिम्मेदारी और समय की कमी के चलते आईएएस तुषार अपने गृह नगर नहीं जा पा रहे थे और इस कारण शादी टलती जा रही थी। ऐसे में नवजोत पटना से बंगाल गई थी और रजिस्ट्रेशन के जरिए आईएएस तुषार के दफ्तर में ही शादी कर ली थी।
77
आईएएस तुषार ने शादी की फोटो फेसबुक किया था। इनकी शादी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है।