CM नीतीश की बड़ी घोषणा, बिहार समेत पूरे देश में बंद करवाएंगे पोर्न साइट्स
गोपालगंज. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों में होने वाली बढ़ोत्तरी के लिए एडल्ट साइट्स को जिम्मेदार ठहराया है। सीएम ने हैदराबाद में हुई वीभत्स गैंगरेप, बिहार के बक्सर और समस्तीपुर में युवतियों को जलाकर मार डालने की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही उन्होंने पोर्न साइट्स को बैन करवाने की घोषणा भी की।
14

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया इस तरह की घटनाओं के लिए एक हद तक जिम्मेदार है। सोशल मीडिया का दुरुपयोग सही नहीं है। पोर्न साइट गलत काम करता है, इससे मानसिकता बिगड़ती है।
24
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि हमने तय किया है कि पोर्न साइट पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे। लड़कियों के साथ गलत काम कर उनके वीडियो और तस्वीरों को पोर्न साइट पर पोस्ट किया जाता है। इसका असर युवाओं पर पड़ रहा है। इसलिए बिहार सहित पूरे देश में पोर्न साइट पर रोक लगाई जाए, ताकि कोई गंदी चीजों को न देख पाए। हम एक स्वस्थ समाज बनाने की दिशा में आगे बढ़ते रहें।
34
मुख्यमंत्री शुक्रवार को जल जीवन हरियाली मिशन यात्रा पर गोपालगंज के बरौली प्रखंड के देवापुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने 245.85 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित सम्मेलन में उन्होंने हैदराबाद सहित देशभर में हुई घटनाओं पर खुलकर बोला। वह महिला अपराधों के लिए सोशल मीडिया और पोर्न साइट्स को जिम्मेदार ठहराते नजर आए।
44
उन्होंने कहा, हमने शराबबंदी को लागू किया। आज मजदूर-गरीब तबके के लोग शराब नहीं, दूध सब्जी लेकर घर आते हैं। ऐसे ही केंद्र सरकार को लेटर लिखकर पोर्न साइट्स को बैन करने की विनती करेंगे।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।
Latest Videos