- Home
- States
- Bihar
- उफान पर नदियां, पुल टूटे-बह गईं सड़कें और डूबी गाड़ियां; बिहार में बाढ़ से तबाही की 10 तस्वीरें
उफान पर नदियां, पुल टूटे-बह गईं सड़कें और डूबी गाड़ियां; बिहार में बाढ़ से तबाही की 10 तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
अररिया जिले के कुर्साकांटा डोमरा सड़क बांध के गड़हा के समीप बना डायवर्जन टूटने के बाद ट्रैक्टर बह गया।
बुर्जा चौक मानिकपुर से सैफगंज जाने वाली सड़क पर निर्माणाधीन पुल के समीप बना डायवर्जन पानी के तेज बहाव में बह गया। इस कारण सिमराहा से सेफगंज का रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो गया है।
मुजफ्फरपुर जिले के कटरा में बागमती के जलस्तर में तीसरे दिन भी वृद्धि जारी रही। अगर जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो जल्द ही पावर ग्रिड में पानी घुस जाएगा जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है। वहीं, बकुची चौक पर तीन फीट पानी बह रहा है।
किशनगंज में दिघलबैंक के सिंघीमारी पंचायत के दुर्गापुर गौरीपुर सड़क के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है।
उत्तर बिहार में लगातार हो रही बारिश से ऊफनाई नदियां तबाही मचाने लगी हैं। अधिकांश नदियां लाल निशान से ऊपर बह रही हैं। खगड़िया में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच उपधारा पर बना स्टील ब्रिज डूब गया।
लदनियां से लौकहा तक एनएच-104 पर मुख्य बाजार के समीप अवस्थित पेट्रोल पंप के समीप व पिपराही गांव के बीच कटैया नदी पर बना डायवर्जन टूट जाने से यात्रियों की फजीहत बढ़ गई है।
बांस बल्ले के सहारे एक चचरी पुल का निर्माण किया। यहां पैदल सवार को 10 रुपए, साइकिल सवार को 30 और बाइक चालक को 100 रुपए उतराई के तौर पर देने पड़ते हैं।
सहरसा में कोसी नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद ध्वस्त हुआ आगर-दह के समीप बना चचरी पुल।
कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के कारण सुरक्षा तटबंध, स्परों व तटबंध के भीतर बसे गावों में कटाव तेज हो गया है। 2 दर्जन से अधिक लोगों के घर बाढ़ की चपेट में आने से नदी में बह गए।
भागलपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। बाढ़ का असर दियारा क्षेत्र में ज्यादा पढ़ता है।