- Home
- States
- Bihar
- बहन ने एक घर के लिए बाप के साथ मिलकर भाई के पूरे परिवार को ही काट डाला, 3-4 दिन बाद ऐसे मिली लाशें, फिर...
बहन ने एक घर के लिए बाप के साथ मिलकर भाई के पूरे परिवार को ही काट डाला, 3-4 दिन बाद ऐसे मिली लाशें, फिर...
नालंदा (Bihar) । एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। वारदात को परिवार के घर में ही जाकर अंजाम दिया गया। मृतकों में पति, पत्नी, बेटा और बेटी शामिल हैं। शुरूआती जांच में ये बात सामने आ रही है कि वारदात को करीब तीन पहले ही अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना दीपनगर थाना (Deepnagar Police Station) क्षेत्र के सर्वोदय नगर (Sarvodaya Nagar) मोहल्ला की है। आरोप है कि संपत्ति विवाद में पिता राजेंद्र पासवान (Rajendra Paswan) ने बेटी के साथ मिलकर बेटे रवि कुमार (Ravi Kumar) समेत उसके पूरे परिवार की हत्या कर दी।
- FB
- TW
- Linkdin
रवि कुमार (38) मोहल्ले में अपनी किराना का दुकान चलाते हैं। जबकि उनकी पत्नी नेहा कुमारी (32) शिक्षिका थीं। उनकी बेटी जेनी (10) और बेटा अहान (8) बिहार शरीफ में रहकर पढ़ाई करते हैं।
आसपास के लोगों ने बताया कि 4-5 दिन से किसी ने इस परिवार को बाहर जाते नहीं देखा। बाहर में ताला लगे होने के कारण पड़ोसियों ने सोचा कि कहीं बाहर गए होंगे। कई दिनों से जब दुकान नहीं खुली तो नीचे रह रहे किरायेदार को शक हुआ। धीरे-धीरे जब दुर्गंध फैलने लगी तो किराएदार ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस अंदर गई तो घर में दो जगहों पर शव पड़े हुए थे। बेसिन के पास पति-पत्नी का शव तो गलियारे में दोनों बच्चों का गला रेता शव मिला। पूरे घर में खून जमकर थक्का बन चुका था और शव काफी हद तक सड़ चुके थे।
शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि जिस घर से चारों की लाशें बरामद हुईं। वह राजेंद्र पासवान का है। आरोप है कि इसी मकान को राजेंद्र के बेटे रवि के बदले अपनी बेटी के नाम पर करना चाहता था। जिसे लेकर घर में विवाद चल रहा था। घटना के बाद से आरोपी पिता और बहन फरार हैं।
सूचना पाकर एसपी निलेश कुमार सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने एफएसएल की टीम को बुलाया है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। एसपी के अनुसार शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के तहत किया जाएगा, जिसमें 4 से 5 डॉक्टर की टीम रहेगी। पुलिस अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं कर पाई है। बताया जाता है कि करीब 3 दिन पूर्व ही चारों व्यक्ति की हत्या हुई है।