- Home
- States
- Bihar
- बिहार में हिंसक हुआ छात्रों का प्रदर्शन: चलती ट्रेनों में लगाई आग, तस्वीरें में देखिए धू-धू कर जल गईं बोगियां
बिहार में हिंसक हुआ छात्रों का प्रदर्शन: चलती ट्रेनों में लगाई आग, तस्वीरें में देखिए धू-धू कर जल गईं बोगियां
पटना. बिहार में रेलवे की NTPC परीक्षा में धांधली के आरोप में लगाकर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है। लेकिन अब छात्रों ने अपना विरोध-प्रदर्शन हिंसक कर दिया है। कई जगहों पर छात्रों ने स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में आग लगा दी। आलम यह हो गया है कि पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। धू-धू कर जल रही ट्रेन की बोगियों में लगी आग को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की टीम पहुंचने वाली है। देखिए कैसे करोड़ों की संपत्ति जलाकर कर दी खाक...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, सबसे पहले बुधवार सुबह आक्रोशित छात्रों ने गया जंक्शन पर ट्रेन में आग लगा दी। इतना ही नहीं छात्रों ने गया रेलवे स्टेशन परिसर में चलती ट्रेन पर भी जमकर पथराव किया। वहीं यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया
गया के बाद बिहार के बाकी जिलों जहानाबाद, समस्तीपुर, रोहतास समेत कई इलाकों में छात्र रेलवे ट्रैक पर उतर गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान छात्रों का जो भी ट्रेन खड़ी दिखी उसे आग के हवाले कर दिया। छात्रों ने देखते ही देखते करोड़ों की संपत्ति कुछ देर में जलाकर खाक कर दी।
बता दें कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों की वजह से कई जगहों पर ट्रेन खड़ी हो गईं। छात्रों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा-हमारे पास परीक्षा को लेकर कोई शिकायत नहीं आई। हमने जांच कमेटी बनाई है और वो इसकी जांच करेगी। उन्होंने छात्रों से अपील की कि रेलवे आपकी ही संपत्ति है और इसकी सुरक्षा करिए।
वहीं अभ्यर्थियों के व्यापक विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है। रेल मंत्रालय ने NTPC और लेवल वन परीक्षा पर फिलहाल रोक लगा दी है। इसके अलावा रेल मिनिस्ट्री ने एक हाई पावर कमेटी का गठन कर दिया है।
वहीं गया में ट्रेन में आगजनी के बाद मौके पर पहुंचे गया के एसएसपी ने स्टूडेंट से शांति बनाए रखने की अपील की है। SSP आदित्य कुमार ने कहा, "छात्र किसी के बहकावे में न आएं। रेलवे ने एक कमेटी का गठन किया है जो जांच करेगी। कुछ छात्रों की पहचान हुई है। कार्रवाई जारी है।
छात्रों का कहना है कि बोर्ड जो भी नियम जारी करे, वह परीक्षा के पहले करे और इसकी जानकारी छात्रों को भी दे ताकि उसकी तैयारी की जा सके। उनका आरोप है कि इस बार के रिजल्ट रुपए का खेल चला है, जिसके कारण रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। अब रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के परीक्षा में गड़बड़ी की जा रही है, जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है। वहीं, रेलवे ट्रैक पर छात्रों के जमा हो जाने से राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन समेत दो ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा।