- Home
- States
- Bihar
- इस शख्स ने प्रेमिका के लिए खरीदी चांद पर 1 एकड़ जमीन, यूं शाहरुख और सुशांत सिंह राजपूत की लिस्ट में हुआ शामिल
इस शख्स ने प्रेमिका के लिए खरीदी चांद पर 1 एकड़ जमीन, यूं शाहरुख और सुशांत सिंह राजपूत की लिस्ट में हुआ शामिल
बोधगया (Bihar) । प्रेमिका के लिए एक शख्स ने चांद पर जमीन खरीदने का दावा किया है। ये शख्स युवा प्रॉपर्टी डीलर नीरज गिरी है, जिनका दावा है कि चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है। इसकी रजिस्ट्री करवा ली है। इसके पहले एक्टर शाहरुख खान और सुशांत सिंह राजपूत के नाम जमीन होने की बात कही जा रही थी। आपके जानकारी के लिए बता दें कि चांद पर जमीन खरीदने वाला शख्स न तो चांद पर जा सकता है और न ही वहां रह सकता है पर वह अपना दिल बहलाने के लिए यह खरीददारी करता है। यही वजह है कि भारत में चांद पर जमीन की खरीददारी करने वाले गिने-चुने लोग ही हैं।

बोधगया के छोटे से गांव बतसपुर के रहने वाले युवा प्रॉपर्टी डीलर नीरज गिरी को कम उम्र से ही जमीन की खरीद-बिक्री का शौक रहा है। अब उनका दावा है कि अपने शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने चांद पर भी एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करवा ली है।
नीरज गिरी कहते हैं कि वे अपनी प्रेमिका और अब होने वाली पत्नी को यह यकीन जरूर दिला सकते हैं कि जिस चांद को देखकर प्रेमी-प्रेमिका सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाते हैं, उस चांद पर उनकी भी प्रापर्टी है।
करीब एक साल की प्रकिया के बाद नीरज को जुलाई के प्रथम सप्ताह में चांद पर एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री की डीड मिली है। इस डीड के मिलने के बाद से नीरज काफी उत्साहित हैं।
बताते चले कि शाहरूख खान और हाल ही में दिवगंत हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम से भी चांद पर जमीन की रजिस्ट्री करवाई गई है। कहा जाता है कि शाहरूख खान को यह जमीन उनके एक फैन ने खरीदकर उनके जन्मदिन के मौके पर गिफ्ट की थी।
नीरज बताते हैं कि दरअसल चांद पर जमीन की बिक्री का काम भूमि इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री नामक वेबसाईट के जरिये होता है। जमीन की कीमत कम है। लेकिन, इसकी प्रकिया काफी जटिल है। उन्होंने 2019 में जमीन खरीदने की प्रकिया शुरू की थी और जुलाई के प्रथम सप्ताह में उसे रजिस्ट्री की डीड मिली है।
बता दें कि चांद पर जमीन खरीदने वाला शख्स न तो चांद पर जा सकता है और न ही वहां रह सकता है पर वह अपना दिल बहलाने के लिए यह खरीददारी करता है। यही वजह है कि भारत में चांद पर जमीन की खरीददारी करने वाले गिने-चुने लोग ही हैं।
भारत में इस काम को गैर-कानूनी भी माना जाता है, क्योंकि भारत ने 1967 में 104 देशों के साथ एक संधि पर हस्ताक्षर किया है। इसमें चांद, तारे एवं अंतरिक्ष किसी एक देश की संपत्ति नहीं है और कोई भी इस पर दावा नहीं कर सकता है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।