- Home
- States
- Bihar
- बेटी करती थी गांव के ही लड़के से प्यार, पिता ने हत्या कर 5 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दी लाश
बेटी करती थी गांव के ही लड़के से प्यार, पिता ने हत्या कर 5 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दी लाश
- FB
- TW
- Linkdin
सोनो थाना पुलिस को खबर मिली थी कि दरियारी पंचायत के बदगामा निवासी रवि रजक की 15 वर्षीय बेटी गांव के ही एक लड़के से प्यार करती थी, जिसकी संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। लड़की के पिता ने शव को सिमरा घाट जंगल में गड्ढा खोदकर दफनाया है।
पुलिस ने दहियारी पंचायत के बदगामा गांव के पास सिमरा घाट जंगल से काफी जद्दोजहद के बाद बारिश के बीच गांव वालों की मदद से दफनाए हुए शव को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस ने रवि रजक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपी रवि रजक ने बताया कि उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक के साथ था। किसी बात को लेकर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
रवि रजक ने पुलिस को बताया कि परिवार की इज्जत को देखकर उसने अपनी बेटी का शव जंगल में जमीन के अंदर चुपचाप दफना दिया था।
पुलिस के मुताबिक शुरूआती जांच में ये बात सामने आ गई थी कि प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग का मामला है, जिसमें किशोरी की हत्या की गई, फिर शव दफना दिया गया।