- Home
- States
- Bihar
- बिहार की साइकिल गर्ल पर बनेगी फिल्म, 20 भाषाओं में डबिंग, अगस्त से शूटिंग; ज्योति ही करेंगी रोल
बिहार की साइकिल गर्ल पर बनेगी फिल्म, 20 भाषाओं में डबिंग, अगस्त से शूटिंग; ज्योति ही करेंगी रोल
पटना (Bihar) । बिहार की साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी पर शॉर्ट फिल्म बनेगी, जिसके लीड रोल में खुद ज्योति कुमारी ही रहेगी। जिसकी शूटिंग अगस्त माह से शुरू होने जा रही है। इतना ही नहीं इस फिल्म को 20 भाषाओं में डब किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से हिंदी, अंग्रेजी, मैथिली भाषा है। बता दें कि यह वही ज्योति है, जिसे सोशल मीडिया में कोरोना कॉल का श्रवण कुमार कहा जा रहा है। दरअसल इस बेटी ने अपने बीमार पिता को गुरुग्राम से दरभंगा तक 1200 किमी दूर साइकिल के कैरियर पर बिठाकर लाई थी, जिसके बाद पूरे दुनिया में फेमस हो गई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी पर एक प्रोडक्शन कंपनी ने शॉर्ट फिल्म बनाने का अधिकार पा लिया है। इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू की जाएगी, जिसमें लॉकडाउन में ज्योति कुमारी जिस स्थान (गुरुग्राम) से अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर चली थी से लेकर दरभंगा तक प्रमुख लोकेशन पर शूटिंग की जाएगी।
फिल्म में ज्योति कुमारी की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने अपनी पूरी पारिवारिक बचत के साथ कैसे दूसरी साइकिल खरीदी और लॉकडाउन संकट से बचने के लिए गुड़गांव से बिहार के अपने घर तक साइकिल अपने बीमार पिता को बैठाकर घर आई।
फिल्म का निर्देशन कृष्णा करेंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म में और घटनाओं को भी जोड़ा जाएगा। इन्टरनेशनल ऑडियन्स के लिए फिल्म का नाम होगा "अ जरनी ऑफ अ माइग्रेंट" रखा जाएगा।
यह प्रोडक्शन मुंबई की है, जो बहुत सारे शॉर्ट फिल्म का निर्माण कर चुकी है। कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर अदाकारा भी हैं। वे हाल में ही पर्यावरण पर बनी फिल्म ‘वनरक्षक में मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम कर चुकी हैं। वे नेशनल अवार्ड विनर और इटली की कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए भी जानी जाती हैं।
कंपनी की डायरेक्टर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि इस तरह की फिल्म करने से लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा और छोटी सी बच्ची के जज्बे एवं आत्मविश्वास की सराहना भी होगी।
ज्योति ने फिल्म के लिए साइन किए जाने पर कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। साथ ही कहा कि इस फिल्म को हिंदी, अंग्रेजी और मैथिली भाषाओं के साथ-साथ अन्य भाषाओं में डब किया गया है। ज्योति के पिता की भूमिका निभाने वाले अभिनेता का भी चयन किया गया है।
बता दें कि ज्योति ने पुरस्कार में मिली राशि से हाल ही में अपनी गरीब बुआ की शादी करा दी। यह शादी दरभंगा के श्यामा माई मंदिर में शादी कराई। जिसमें 50 हजार रुपये स्वयं खर्च की।