- Home
- States
- Bihar
- बिहार में बारिश का कहर: मरीजों के बेड से लेकर रेल ट्रैक तक भरा पानी, कई मंत्रियों के घर डूबे
बिहार में बारिश का कहर: मरीजों के बेड से लेकर रेल ट्रैक तक भरा पानी, कई मंत्रियों के घर डूबे
पटना (बिहार). मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र के बाद अब बिहार शुक्रवार रात से जारी भारी बाशिश की वजह से बेहाल है। बारिश ने यहां ऐसा कहर बरपाया है कि सड़क से लेकर अस्पताल तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। आलम यह है कि पटना में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। राज्य के कई रेल मार्ग बारिश की वजह से बंद हैं।राजधानी का यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन के लिए राज्य के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।
16

पटना के कई बाजरों में पानी भर गया है। जिससे व्यापारियों का लाखों का नुकसान हो गया है। जानकारी के मुताबिक हथुआ मार्केट की 70 से 80 दुकानों में पानी घुस गया है। ऐसे में ना तो व्यपारी अपनी दुकानों से सामान निकाल सकते हैं और न ही घर से निकल पा रहे हैं।
26
मूसाधार बारिश और मौसम विभाग के रेल अलर्ट के बाद प्रदेश के मुखिया यानि सीएम नीतीश कुमार ने पटना सहित समेत बाढ़ प्रभावित जिलों में स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं।
36
आलम यह है कि भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के पटना के घर में भी पानी घुस गया है। परेशानी बेहाल लोग ऐसे में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए मजबूर हो गए हैं। कई निचली बस्तियों में पानी घुस गया है।
46
राजधानी के नालंदा मेडिकल कॉलेज के कई वार्ड और ICU तक में भी पानी घुस गया है। आलम यह है कि लोग मरीजों को स्ट्रेचर पर लेकर कमर तक भरे पानी में से निकलकर अस्पताल तक पहंच रहे हैं। मरीजों के बेड तक पानी आ गया है। मेडिकल कॉलेज के एंबुलेंस कहीं आ जा नहीं पा रहे हैं वह पानी में परिसर में ही खड़े हैं।
56
शुक्रवार रात भर हुई भारी बारिश से पटना में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। राजधानी के अधिकतर एरिया में पानी घुस गया है। इकोपार्क और पटना जू के इलाके में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। इस VIP एरिया रहने वाले बड़े-बढ़े अधिकारियों और मंत्री-विधायकों के बंगलों में पानी भर गया है। राज्य की डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के आवास में भी पानी भर गया है।
66
आलम यह है कि पटना में कई जगह सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। पटना स्टेशन का रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूब गया है। इससे कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे विभाग ने कई ट्रनों के रद्द करके कइयों का रास्ता बदल दिया है।
Latest Videos