- Home
- States
- Bihar
- जल प्रलय की इन तस्वीरों से बिहार में तबाही का खतरा, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात..NDRF टीमें तैनात
जल प्रलय की इन तस्वीरों से बिहार में तबाही का खतरा, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात..NDRF टीमें तैनात
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, नेपाल में हो रही भीषड़ बारिश के चलते वहां की सरकार ने कई डैम और नदियों के फाटक खोल दिए हैं। यह पानी बिहार के कई गांवों में घुस गया है, जिसके चलते दर्जनों गांव डूबने की कगार पर पहुंच गए हैं। बिगड़ते हालात के चलते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा विभाग जल संसाधन विभाग और संबंधित सभी अधिकारियों की हाईलेवल बैठक बुलाई। जिसमें नेपाल में हो रही बाढ़ की वजह से पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिले के जिलाधिकारियों को सतर्कता बरतने और अलर्ट में रहने के निर्देश दिए।
बिहार मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो से तीन दिन में प्रदेश के लिए भारी तबाही भरे हो सकते हैं। विशेषज्ञों ने र भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसके चलते प्रदेश सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग को पूरी तरह अलर्ट पर हो गए हैं।
बता दें कि कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में बुधवार को भी दिन भर बादल छाए रहे। कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कही तेज बारिश हुई। वहीं जमुई और बांका जिले में बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। नेपाल सीमा से लगीं नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।
एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि बिहार में बाढ़ के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने एनडीआरएफ टीमों की तैनाती की मांग की है। दिल्ली से सहमति मिलने के बाद टीमों को टीमों को अभी अररिया, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया के अलावा पटना जिले के कई इलाकों में तैनात कर दी गई हैं।
बता दें कि नेपाल में बारिश से बाढ़ की यह सभी तस्वीरे बिहार सीमा से लगे नेपाल जिले की हैं। जिनसे अब प्रदेश सरकार और लोगों की चिंता बढ़ गई है। यहां भारी बारिश से सिर्फ लोगों की जान ही नहीं गई है, बल्कि सिंधुपालचोक में दो कंक्रीट पुल और पांच से छह सस्पेंशन पुल तबाही मं टूट गए हैं।