- Home
- States
- Bihar
- बाढ़ से बचने नहर किनारे बैठा था बुजुर्ग-सीने से लगा रखा था 25 हजार, तभी वहां आया हेलीकॉप्टर और उड़ा ले गया नोट
बाढ़ से बचने नहर किनारे बैठा था बुजुर्ग-सीने से लगा रखा था 25 हजार, तभी वहां आया हेलीकॉप्टर और उड़ा ले गया नोट
पटना (Bihar) । बिहार में आई बाढ़ ने स्थिति खराब हो गई है। बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है, जिसके चलते लोग पलायन करने को मजबूर हैं। हालांकि सरकार ऐसे लोगों के लिए राहत सामग्री हेलीकाप्टर से पहुंचवा रहा है। लेकिन, इस सहायता के चक्कर में एक बुजुर्ग बर्बाद हो गया। दरअसल फूड ड्राप करने के लिए हेलीकॉप्टर आया, जिसके हवा के झोंके से बुजुर्ग के छतरी के साथ उसका 25 हजार रुपए बटुआ कहीं उड़कर कहीं चला गया। यह मामला गोपालगंज के बरौली के नेउरी गांव का है।

गोपालगंज के बरौली के नेउरी गांव में बाढ़ की वजह से लोगों ने गंडक नहर के किनारे शरण ले रखी है। इसमें शिवजी चौधरी भी शामिल थे, जो अपनी कमाई के पैसों को एक बटुए में रखा थे और बटुए को छतरी के अंदर छिपा कर रखे थे।
शिवजी चौधरी ने यह पैसे अपनी भैंस बेचकर इकट्ठा किए थे। इसी दौरान हेलीकॉप्टर फूड ड्राप करने आया, जो ऊपर ही मड़रा रहा था। लेकिन, उसके पंखों की हवाओं के झोंके इतने तेज थे कि शिवजी चौधरी का छाता और बटुआ हवा से कहीं उड़ गए।
शिवजी चौधरी के पास जानकारी होते ही परेशान हो गए। बुजुर्ग का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दौरान लोगों ने उसके पैसों के बटुए को खूब ढूंढने की कोशिश की। लेकिन, किसी को नहीं मिला।
शिवजी चौधरी के पास पास अब एक पैसा तक नहीं है। वहीं, खबर सुनकर स्थानीय विधायक मोहम्मद नेम्मतुला मौके पर आए।
विधायक मोहम्मद नेम्मतुला, सांत्वना देते हुए शिवजी चौधरी को 400 रुपए देने लगे। लेकिन, यह पैसे लेने से बुजुर्ग ने इनकार कर दिया और विधायक की एक बात तक नहीं सुनी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।