- Home
- States
- Bihar
- बाढ़ से बचने नहर किनारे बैठा था बुजुर्ग-सीने से लगा रखा था 25 हजार, तभी वहां आया हेलीकॉप्टर और उड़ा ले गया नोट
बाढ़ से बचने नहर किनारे बैठा था बुजुर्ग-सीने से लगा रखा था 25 हजार, तभी वहां आया हेलीकॉप्टर और उड़ा ले गया नोट
- FB
- TW
- Linkdin
गोपालगंज के बरौली के नेउरी गांव में बाढ़ की वजह से लोगों ने गंडक नहर के किनारे शरण ले रखी है। इसमें शिवजी चौधरी भी शामिल थे, जो अपनी कमाई के पैसों को एक बटुए में रखा थे और बटुए को छतरी के अंदर छिपा कर रखे थे।
शिवजी चौधरी ने यह पैसे अपनी भैंस बेचकर इकट्ठा किए थे। इसी दौरान हेलीकॉप्टर फूड ड्राप करने आया, जो ऊपर ही मड़रा रहा था। लेकिन, उसके पंखों की हवाओं के झोंके इतने तेज थे कि शिवजी चौधरी का छाता और बटुआ हवा से कहीं उड़ गए।
शिवजी चौधरी के पास जानकारी होते ही परेशान हो गए। बुजुर्ग का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दौरान लोगों ने उसके पैसों के बटुए को खूब ढूंढने की कोशिश की। लेकिन, किसी को नहीं मिला।
शिवजी चौधरी के पास पास अब एक पैसा तक नहीं है। वहीं, खबर सुनकर स्थानीय विधायक मोहम्मद नेम्मतुला मौके पर आए।
विधायक मोहम्मद नेम्मतुला, सांत्वना देते हुए शिवजी चौधरी को 400 रुपए देने लगे। लेकिन, यह पैसे लेने से बुजुर्ग ने इनकार कर दिया और विधायक की एक बात तक नहीं सुनी।