- Home
- States
- Bihar
- प्रेमिका की डिमांड पूरी करने डॉन बना प्रेमी, गुनाह के 4 माह बाद सामने आया हैरान करने वाला सच
प्रेमिका की डिमांड पूरी करने डॉन बना प्रेमी, गुनाह के 4 माह बाद सामने आया हैरान करने वाला सच
- FB
- TW
- Linkdin
वैशाली जिले के सराय के रहने वाले नीतीश कुमार पेशे से ड्राइवर है। जिसे अपनी उम्र से दोगुनी उम्र की नूरी से इश्क हो गया। दोनों यूसुफपुर में किराए के मकान में रहते थे। बताते हैं कि जब नूरी को बच्चे की चाहत हुई तो नीतीश ने बच्चा किडनैप करने की प्लानिंग की।
आरोपी नीतीश पास के प्रमोद शर्मा के बर्गर स्टॉल पर रोज बर्गर खाने पहुंचता था। जहां उसने बर्गर स्टॉल के मालिक के बेटे हर्ष को देखा। 20 अक्टूबर को नीतीश ने हर्ष को अगवाकर अपनी प्रेमिका नूरी को दे दिया, जो पिछले 4 महीने से साथ रह रहा था। वहीं, पीड़ित परिवार ने घटना के संबंध में केस दर्ज कराया था, जिसकी पुलिस जांच कर रही थी।
इसी बीच खबर मिली कि हाजीपुर के यूसुफपुर में किराए के एक मकान में एक प्रेमी जोड़ा आए दिन झगड़ा और शोर शराबा करता है। झगड़े के बीच दोनों किसी बच्चे को लेकर भी बहस करते हैं।
पड़ोसियों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। मामले को संदिग्ध पाते ही पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रेमी-प्रेमिका और बच्चे को लेकर थाने आ गई, लेकिन थाने पर आई तो पूरी कहानी सामने आ गई। बहरहाल, पुलिस ने किडनैप हुए बच्चे को उनके असली मां-बाप को सौंप दिया है। वहीं, आरोपी प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया।
एडीपीओ राघव दयाल का कहना है कि एक बर्गर बेचने वाले के बच्चे का अपहरण हो गया था। जिसने बच्चे का अपहरण किया था वह बर्गर बेचने वाले का रेगुलर कस्टमर था। वह रोज उसी दुकान पर बर्गर खाने जाता था। फिलहाल, बच्चे को उसके मां बाप को सौंप दिया गया है।