- Home
- States
- Bihar
- क्या 47 हजार की शर्ट पहनते हैं गरीबों की बात करने वाले लालू के बेटे? JDU ने फोटो जारी कर पूछे सवाल
क्या 47 हजार की शर्ट पहनते हैं गरीबों की बात करने वाले लालू के बेटे? JDU ने फोटो जारी कर पूछे सवाल
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव के शंखनाद होने से पहले ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। अमित शाह की रैली को लेकर सवाल करने वाले लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जेडीयू ने हमला बोला है। पार्टी के प्रवक्ता निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव की एक शर्ट को लेकर सवाल उठाए हैं। निखिल मंडल ने इस शर्ट के ब्रांड के साथ तेजस्वी की फोटो लगाकर सवाल पूछे हैं। उन्होंने इस शर्ट की तुलना उस ब्रांड की शर्ट से की है, जिसकी कीमत 47 हजार रुपए है। बता दें कि इसके पहले चार्टर प्लेन में तेजस्वी यादव के बर्थडे केक काटने की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले एक बड़े ब्रांड की शर्ट पहनकर फेसबुक लाइव किया था। जिसके बाद जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने उस फोटो को निकाल तेजस्वी से सवाल पूछा।
जेडीयू के प्रववक्ता निखिल मंडल ने ये भी आरोप लगाया कि इसके पहले भी तेजस्वी यादव ने अपना जन्मदिन चार्टर्ड प्लेन में मनाकर केक काटा था। इससे साफ है कि वह गरीबी की सिर्फ बातें करते हैं। लेकिन, उन्हें गरीब से कोई मतलब नहीं है।
जेडीयू के प्रववक्ता निखिल मंडल ने इस शर्ट के ब्रांड के साथ तेजस्वी की फोटो लगाकर ट्वीट किया है। इस तस्वीर में तेजस्वी की शर्ट की तुलना करते हुए उस ब्रांड की शर्ट दिखाई गई है, जिसकी कीमत 47 हजार रुपए है।
तेजस्वी यादव पर महंगे शर्ट पहनने को लेकर जेडीयू के आरोप के बाद राजद ने भी करारा हमला बोला है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल के आरोप पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की सक्रियता से सत्ताधारी दल के लोग बौखला गए हैं।
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि पलायन कर लाखों की संख्या में लोग बिहार पहुंच रहे हैं। जिनको देखने वाला कोई नहीं है और ये सवाल जब तेजस्वी यादव सरकार से पूछ रहे हैं तो सरकार के लोगों को समझ नहीं आ रहा है की वो सवालों का जवाब कैसे दें।