लालू यादव के जेल से बाहर आने पर ही ये शख्स खाएगा खाना, दो साल से ऐसे काट रहा दिन
पटना (Bihar) । राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव का आज 73 वां जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पर पटना से लेकर रांची तक कार्यकर्ताओं अपने नेता को बधाई दे रहे हैं। इसके लिए सभी ने खास तैयारी भी की है। लेकिन, इनमें नटवर यादव भी हैं, जो लालू के बहुत ही खास माने जाते हैं। जी हां, यह वही नटवर यादव हैं जिनके रिक्शे पर बैठकर पहली बार मुख्यमंत्री बनने पर लालू यादव शपथ ग्रहण करने राजभवन पहुंचे थे। बता दें कि लालू के प्रति नटवर की ऐसी दीवानगी है कि वह लालू यादव को जब से जेल भेजा गया है तबसे सिर्फ सत्तू, जूस और दूध पीकर रहते हैं। वह कहते हैं जब तक रिहा नहीं होंगे तब तक ऐसे ही रहेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर उनके सबसे खास नटवर यादव अपने समर्थकों के साथ शरीर पर हरे रंग लगाकर राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे थे।
सभी कार्यकर्ताओ ने अपने शरीर पर लालू-राबड़ी जिंदाबाद के नारे लिख रखे थे। राबड़ी देवी से मिलकर लालू प्रसाद के जन्मदिन की बधाई दिए।
रावड़ी के घर के अंदर से लौटते समय हाथ में आम की टोकरी लिए बाहर आए। बताते हैं कि राबड़ी से मिलकर बधाई दी तो उन्होंने सभी लोगों के लिए टोकरी भर आम दिया है।
बता दें कि नटवर यादव वही व्यक्ति हैं जो लालू प्रसाद यादव को पहली बार मुख्य्मंत्री बनने पर अपने रिक्शे पर बिठाकर शपथ ग्रहण कराने राजभवन पहुंचे थे।
नटवर यादव ने आज भी उस रिक्शे को संभालकर रखा है, और जब भी लालू यादव का जन्मदिन आता है उसी रिक्शे से राबड़ी आवास पहुंचते हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।