- Home
- States
- Bihar
- बेटे के शहीद होने की खबर पर मां ने भी त्याग दिए प्राण, एक साथ निकलीं दोनों की अर्थी तो हर आंख थी नम
बेटे के शहीद होने की खबर पर मां ने भी त्याग दिए प्राण, एक साथ निकलीं दोनों की अर्थी तो हर आंख थी नम
- FB
- TW
- Linkdin
शहीद की बेटी नैंसी ने कहा कि उनके पिता की हत्या एक साजिश के तहत कराई गई है। उन्हें स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं है। इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए। बनमनखी विधायक व पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ने कहा कि कल उन्होंने मुख्यमंत्री से शहीद के परिजनों की बात करवाई है। सीएम ने आश्वासन दिया है कि परिजनों को उचित इंसाफ मिलेगा, साथ ही एक व्यक्ति को नौकरी मिलेगी।
आईजी सुरेश चौधरी ने कहा है कि पूर्णिया क्षेत्र के चारों जिलों के सभी पुलिसकर्मी अपना एक दिन का वेतन शहीद अश्विनी कुमार के परिजन को देंगे। यह राशि लगभग 50 लाख रुपये होगी।
एमएलसी दिलीप जायसवाल ने कहा है कि परिजनों द्वारा सीबीआई जांच की मांग सही है। उन्होंने कहा कि जब तक बिहार में किशनगंज में उसका एफआईआर नहीं होगा तब तक बंगाल पुलिस से इंसाफ की उम्मीद करना बेमानी साबित होगी।
बताते हैं कि अगर किशनगंज की पुलिस पीठ दिखाकर नहीं भागती तो आज शहीद अश्विन की हत्या नहीं होती।
ग्रामीणों एवं परिजन सरकार से हाईकोर्ट की निगरानी में हत्याकांड की CBI जांच कराने की मांग किए। साथ ही हत्याारों की स्पीड ट्रायल कराकर सजा दिलाने की भी मांग की है।