ससुराल जाने को तैयार हो रही थी दुल्हन, दूल्हे को लेकर श्मशान घाट पहुंच गए बाराती
पटना (Bihar) । शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई। शादी के ठीक पहली रात में तैयारियों में जुटे दूल्हे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसके कारण बारात में शामिल होने आने वाले लोग भी उसके अंतिम शव यात्री में शामिल हुए। वहीं, ससुराल जाने के लिए तैयार हो रही दुल्हन भी इस मनहूस खबर को सुनकर रो पड़ी। यह घटना यह घटना नवादा के रूपौ बाजार के आगे हुई।

नवादा के फरेदा गांव निवासी परमानन्द सिंह के बेटे प्रिंस कुमार की रविवार को होने वाली थी। शादी के ठीक पहले शनिवार की रात करीब आठ बजे वह अपने दोस्त छोटू और उत्तम कुमार के साथ कुछ खरीदारी करने बाजार आ रहा था। (प्रतीकात्मक फोटो)
वादा के रूपौ बाजार के आगे बालू लदे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में सामने से टक्कर मार दिया। दुर्घटना में प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटू और उत्तम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, सूचना मिलने पर नवादा के रूपौ थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। (प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस ने प्रिंस कुमार के शव को कब्जे में लेते हुए बाइक सवार छोटू और उत्तम कुमार को नवादा सदर अस्पताल भेजा। जहां छोटू की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक छोटू भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह का भतीजा था। (प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक भागने में सफल रहा। वहीं, बाइक सवार घायल तीसरे युवक उत्तम कुमार की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। जिसे पटना रेफर किया गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)
शादी के ठीक पहले युवक व उसके साथी की मौत से दोनों के घरों में कोहराम मच गया है। दुल्हन पक्ष के घर में भी मातम फैल गया है। बारात निकलने के ठीक पहले अर्थी उठने की घटना से लोग काफी मर्माहत हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।