TikTok पर फिर दिखा लालू यादव के बेटे तेज प्रताप का श्री कृष्ण का अवतार, वीडियो वायरल
पटना(Bihar). लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव आज कल लॉकडाउन में अजीबोगरीब तरीके से अपना टाइम बिता रहे हैं। मशहूर वीडियो प्लेटफॉर्म Tiktok पर लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव कृष्ण कन्हैया के रूप में नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इसकी खूब सराहना कर रहे हैं,कुछ ऐसे यूजर्स भी हैं जो इस वीडियो की चुटकी भी ले रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर हाथ आजमाना शुरू कर दिया है। वो टिकटॉक पर लगातार अपने वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस बार वो श्री कृष्ण के अवतार में नजर आए. सिर पर मोर का पंख लगाकर वो श्लोक पढ़ते नजर आए।
टिकटॉक पर ये वीडियो ने तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव ने सिर पर मोर का पंख लगाया है और श्री कृष्ण बनकर श्लोक बोलते नजर आ रहे हैं। वो यदा यदा ही धर्मस्य श्लोक पर लिपसिंग करते दिख रहे हैं।
टिकटॉक पर इस वीडियो के अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 63 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके है।
बता दें, तेज प्रताप यादव पूर्व में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री थे। तेज प्रताप राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा राबड़ी देवी के बड़े पुत्र है।
2015 के विधानसभा चुनाव के हलफ़नामे के मुताबिक उन्होंने बारहवीं तक की पढ़ाई की है।