- Home
- States
- Bihar
- तेजस्वी यादव ने की सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में जांच की मांग, परिजनों से मिलने पहुंचे थे एक्टर के घर
तेजस्वी यादव ने की सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में जांच की मांग, परिजनों से मिलने पहुंचे थे एक्टर के घर
- FB
- TW
- Linkdin
पटना के राजीव नगर में स्थित फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का पैतृक आवास है। बीते 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुम्बई के बांद्रा में स्थित अपने फ़्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की मौत के बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी।
उनका मुम्बई में ही उनके परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया था। उसके बाद से उनके पैतृक आवास पर लगातार फिल्म स्टार्स व तमाम नेताओं का आना जारी है।
गुरुवार की शाम बिहार के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप ने सुशांत के घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया। उन्होंने इस मामले में साजिश की बू आने की बात कहते हुए जांच की मांग भी की।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी पिछले दिनों दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के राजीव नगर स्थित घर पर पहुंचे थे। उनके पिता से मुलाकात कर संवेदना जतायी थी। जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने भी सुशांत के पिता से मिले थे। संजय सिंह तो घटना के दिन भी उनके पिता से मुलाकात की थी। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी उनके घर पहुंचे थे ।
इसके अलावा फिल्म अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी, भोजपुरी एक्टर पवन सिंह, एक्टर खेसारी लाल यादव, एक्टर राकेश मिश्रा, सिंगर-एक्टर अक्षरा सिंह आदि ने मुलाकात भी उनके पैतृक आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की थी।
इतना ही नहीं, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तो इसकी जांच के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भी लिखा था। चिराग ने पिछले सप्ताह उद्धव ठाकरे से फोन पर बात भी की थी। वहीं उन्होंने ठाकरे को अपने पत्र में कहा है कि सुशांत की आत्महत्या से फिल्म जगत के साथ-साथ बिहार व पूरे देश में शोक की लहर है। उनके परिवार के सदस्यों के साथ वह लगातार संपर्क में हैं। उनके नजदीक के लोगों ने इसके पीछे छिपी साजिश की ओर इशारा किया है।