- Home
- States
- Bihar
- Tejashwi Yadav Wedding: लाल जोड़े में दुल्हन, गोल्डन शेरवानी में तेजस्वी, अखिलेश यादव पत्नी के साथ पहुंचे
Tejashwi Yadav Wedding: लाल जोड़े में दुल्हन, गोल्डन शेरवानी में तेजस्वी, अखिलेश यादव पत्नी के साथ पहुंचे
नई दिल्ली/पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दूल्हा बन गए हैं, उनके सिर सेहरा सज गया है। गरुवार दोपहर को सगाई हुई और अब शाम होते होते तेजस्वी ने शादी रचा ली है। यह शादी सीमित मेहमानों में और हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई। इस विवाह में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ पहुंचे। सगाई से लेकर शादी तक की देखिए तस्वीरें...

दरअसल, लालू यादव के छोटे बेटे की यह शादी उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती के दिल्ली के साकेत स्थित के सैनिक फार्म में संपन्न हुई। जिसमें दोनों के परिवारों के सदस्य और करीबी रिश्तेदार शामिल हैं। इस विवाह की तारीख एक दिन पहले यानि कल बुधवार को पता चली थी। जिसे काफी गोपनीय रखा गया था।
शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि लालू यादव खुद इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। वहीं इस बात की भी चर्चा है कि होने वाली लालू की बहू हिंदू नहीं हैं।
तेजस्वी यादव और उनकी होने वाली दुल्हन राजश्री की दोस्ती 7 साल पुरानी है। वह चंडीगढ़ के व्यवसायी की बेटी हैं और हरियाणा की रहने वाली हैं। दोनों दिल्ली के आरके पुरम में साथ में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) पढ़ते थे। वहीं, 2014 से करीब आ गए थे। दोस्ती प्यार में बदली और आज शादी हो रही है।
तेजस्वी लालू-राबड़ी के सबसे छोटे बेटे हैं। इसलिए दुलारे भी हैं। जानकारी के अनुसार, उन्हें माता-पिता को शादी के लिए मनाने में काफी समय लग गया। हालांकि, अब सब ठीक है। लालू का पूरा परिवार इस समारोह के लिए दिल्ली पहुंच गया है
बता दें कि इस शादी को इतना गोपनीय रखा गया है कि हर मेहमान को अंदर मैन एंट्री के लिए तीन लेयर की सिक्योरिटी चेकअप से गुजरना पड़ा। इनता ही नहीं बाउंसर्स ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी मीडियाकर्मी वेन्यू के आसपास नहीं दिखाई देना चाहिए। हर एक गाड़ी पर और आने-जाने पर बारीकी से ध्यान दिया गया।
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शादी के दौरान लावा छिंटाई की रस्म अदा करते दूल्हा तेजस्वी यादव और दुल्हन रेचल। दोनों ने एक-एक करके शादी की सारी रस्में निभाईं।
तेजस्वी ने गहरे रंग की शेरवानी पहन रखी है जबकि उनकी दुल्हनिया ने गोल्डेन बॉर्डर वाला सुर्ख लाल जोड़ा पहन रखा है। दोनों ही मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं। वहीं, बड़े भाई तेजप्रताप रिंग सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाए।
तेजस्वी की सगाई के बाद जयमाला हो गई, लेकिन इन सबके बीच दू्ल्हे के बड़े भाई यानि तेजप्रताप सगाई में ट्रैफिक में फंसे होने के चलते समय से पहुंच सके। वहीं जब पत्रकारों ने उनसे तेजस्वी की दुल्हन का नाम पूछा तो वह भड़क गए। कहने लगे कि में तेजस्वी से बड़ा हूं और इस हिसाब से जेठ हूं, आखिर मैं अपनी छोटी बहू का नाम कैसे ले सकता हूं।''
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।